Congress 139th Foundation Day: सोशल मीडिया पर कीमती समय गंवा रहे युवा!, राहुल गांधी ने कहा- युवाओं के पास नौकरी नहीं, देखें वीडियो

By फहीम ख़ान | Published: December 28, 2023 05:12 PM2023-12-28T17:12:10+5:302023-12-28T17:13:42+5:30

Congress 139th Foundation Day: नागपुर रैली में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने शिरकत नहीं की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली को संबोधित करने पहुंचे.

Congress 139th Foundation Day Rahul Gandhi said no jobs Youth are losing precious time on social media We used to talk about manpower, all the agencies are working under pressure, watch video | Congress 139th Foundation Day: सोशल मीडिया पर कीमती समय गंवा रहे युवा!, राहुल गांधी ने कहा- युवाओं के पास नौकरी नहीं, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsकेवल युवाओं को हसीन सपने दिखाए जा रहे हैं.ऐसे सपने जो कभी पूरे नहीं हो सकते है. युवाओं को रोजगार दिलाने की जरूरत है. 

नागपुरः नागपुर में कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘हैं तैयार हम’ रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला किया. राहुल ने कहा कि भारत के युवा बेरोजगारी की वजह से आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना कीमती समय गंवाते नजर आ जाते है. आज केवल युवाओं को हसीन सपने दिखाए जा रहे हैं. ऐसे सपने जो कभी पूरे नहीं हो सकते है.

जबकि युवाओं को रोजगार दिलाने की जरूरत है. नागपुर रैली में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने शिरकत नहीं की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली को संबोधित करने पहुंचे. कांग्रेस पार्टी ने 2024 के चुनावों के लिए इस रैली में चुनावी अभियान को लांच किया. इस रैली की थीम ‘हैं तैयार हम’ रखी गई थी.

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा देश को जैसे पहले राजा चलाते थे वैसे नहीं चलाया जाना चाहिए. हम जनशक्ति की बात करते है. हमारे सारे कानून आम लोगों को ताकद देने वाले है. भारत में आज विश्वविद्यालयों के कुलपति आज किसी एक संगठन से जुड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

किसी भी कुलपति में योग्यता नहीं है, सिर्फ किसी संगठन से जुड़े होने की वजह से उन्हें कुलपति बनाया गया है. क्या आज भारतीय मीडिया सही में सत्ता की गलतियों को दिखा पा रहा है? देश की सारी एजेंसियां आज दबाव में काम कर रही है. देश की जनता को शक्ति देना ही हमारा लक्ष्य है. सफेद क्रांति में हमने सिर्फ मदद की. असल में महिलाओं ने इसकी शुरुआत की.

हरित क्रांति देश के किसानों ने की. किसानों की शक्ति की वजह से इस देश में हरी क्रांति हुई. आईटी क्रांति भी इस देश के युवाओं ने किया. कांग्रेस पार्टी ने इन सभी को मौका दिया, साथ दिया. पिछले दस साल में केंद्र सरकार ने कितने युवाओं को रोजगार दिया. 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है.

करोड़ों युवाओं की शक्ति आज जाया हो रही है. आज युवा जॉब नहीं करता है बल्कि, सोशल मीडिया में समय बर्बाद कर रहा है. एक तरफ किसानों, युवाओं पर आक्रमक और दूसरी ओर दो -तीन अरब पतियों को देश का सारा धन दे दिया गया है. 1.50 लाख युवाओं ने अग्निवीर योजना से पहले हमें आर्मी में लिया गया था.

फिजिकल टेस्ट भी पास किया. सरकार ने योजना लागू की और इन डेढ़ लाख युवाओं को देश की सेना में नहीं आने दिया. वह युवा रो रहे थे. उन्हें अग्निवीर योजना में भी नहीं लिया, फिर भी दावा करते है कि हम देशभक्त है. इससे देश का फायदा नहीं होने वाला. देश का दमन किया जा रहा है.

Web Title: Congress 139th Foundation Day Rahul Gandhi said no jobs Youth are losing precious time on social media We used to talk about manpower, all the agencies are working under pressure, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे