इरोड में गैस रिसाव से बीमार पड़े श्रमिकों की स्थिति अब बेहतर है: डॉक्टर

By भाषा | Published: December 12, 2021 07:34 PM2021-12-12T19:34:31+5:302021-12-12T19:34:31+5:30

Condition of workers who fell ill due to gas leak in Erode is better now: Doctor | इरोड में गैस रिसाव से बीमार पड़े श्रमिकों की स्थिति अब बेहतर है: डॉक्टर

इरोड में गैस रिसाव से बीमार पड़े श्रमिकों की स्थिति अब बेहतर है: डॉक्टर

इरोड (तमिलनाडु), 12 दिसंबर तमिलनाडु के इरोड जिले में तरल क्लोरीन का काम करने वाली एक फैक्टरी में गैस रिसाव के कारण बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराये गये 14 लोगों की स्थिति अब बेहतर है। डॉक्टरों ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री एस मुथुसामी फैक्टरी गये और उन्होंने इस रिसाव की वजह से हुई फैक्टरी मालिक की मौत पर संवेदना प्रकट की। वह शनिवार को सरकारी मुख्यालय अस्पताल भी गये और उन्होंने 14 बीमार श्रमिकों का हालचाल जाना।

पुलिस के अनुसार, जिले में चितोडे के समीप एक तरल क्लोरीन की फैक्टरी चलाने वाले धामोधरण (43) की शनिवार को एक सिलेंडर के पुनर्भरण के दौरान रिसाव होने से मौके पर ही मौत हो गयी थी।

पुलिस के मुताबिक, 20 से अधिक श्रमिक भी इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से 14 बेहोश हो गये। अन्य श्रमिकों ने उनकी मदद की एवं पुलिस, अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने सिलेंडर से रिसाव को दुरूस्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Condition of workers who fell ill due to gas leak in Erode is better now: Doctor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे