कोविड-19 टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव की चिंताएं बेबुनियाद, मामूली :सरकार

By भाषा | Published: January 19, 2021 09:05 PM2021-01-19T21:05:29+5:302021-01-19T21:05:29+5:30

Concerns of adverse effects after Kovid-19 vaccination are baseless, minor: Govt | कोविड-19 टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव की चिंताएं बेबुनियाद, मामूली :सरकार

कोविड-19 टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव की चिंताएं बेबुनियाद, मामूली :सरकार

नयी दिल्ली, 19 जनवरी केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों से कोविड-19 का टीका लगवाने में संकोच नहीं करने का आग्रह करते हुए मंगलवार को कहा कि टीका लगवाना उनकी सामाजिक जिम्मेदारी है और प्रतिकूल प्रभाव संबंधी चिंताएं फिलहाल ‘बेबुनियाद और मामूली’ लगती हैं।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन, दोनों टीके सुरक्षित हैं और इन्हें बनाने में बहुत कोशिशें की गयी हैं।

उन्होंने कहा कि दु:ख की बात है कि स्वास्थ्य कर्मी, विशेष रूप से डॉक्टर और नर्स इसे लगवाने से मना कर रहे हैं।

पॉल ने कहा, ‘‘अगर हम टीका नहीं लगवा रहे हैं हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे। पूरी दुनिया एक टीके के लिए शोर मचा रही है। मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया टीका लगवाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीके को लेकर संकोच समाप्त होना चाहिए क्योंकि कोविड-19 टीकाकरण हमें इस महामारी को समाप्त करने की दिशा में ले जा रहा है।’’

पॉल ने बताया कि उन्होंने खुद कोवैक्सीन का टीका लगवाया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि हर देश में टीकों को लेकर झिझक की बात सामने आती रही है लेकिन कोविड-19 के मामले में यह संकोच थोड़ा ज्यादा है।

भूषण ने कहा कि पोलियो और मीसल्स-रुबेला के टीकों के मामले में भी यह झिझक देखी गयी।

पॉल ने कहा, ‘‘अच्छा संवाद, तथ्यों को समझना और इसे लगवाना आपकी अपने लिए और समाज के लिए जिम्मेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Concerns of adverse effects after Kovid-19 vaccination are baseless, minor: Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे