राजस्थान में श्रम विभाग का कम्प्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 29, 2021 21:33 IST2021-01-29T21:33:06+5:302021-01-29T21:33:06+5:30

राजस्थान में श्रम विभाग का कम्प्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, 29 जनवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में श्रम विभाग के एक कम्प्यूटर ऑपरेटर को शुक्रवार को 22 हजार रुपये की रिश्वत कथित तौर पर लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि श्रमिक कल्याण योजना के तहत दो लाख रुपये का अनुदान दिलवाने की एवज में श्रम विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर प्यारचन्द कच्छावा द्वारा अपने अधिकारी श्रम आयुक्त करण सिंह यादव के लिये 22 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
एसीबी की उदयपुर इकाई ने शिकायत का सत्यापन कर शुक्रवार को कार्रवाई की। टीम ने चित्तौड़गढ़ में आरोपी प्यारचन्द कच्छावा को रिश्वत की उक्त राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।