मथुरा के निजी अस्पताल के कम्पाउंडर पर बेहोश महिला मरीज से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: June 17, 2021 00:11 IST2021-06-17T00:11:04+5:302021-06-17T00:11:04+5:30

Compounder of Mathura's private hospital accused of molesting an unconscious female patient, case registered | मथुरा के निजी अस्पताल के कम्पाउंडर पर बेहोश महिला मरीज से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

मथुरा के निजी अस्पताल के कम्पाउंडर पर बेहोश महिला मरीज से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 16 जून जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती बेहोश महिला मरीज के साथ छेड़खानी को लेकर एक कम्पाउंडर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कम्पाउंडर फिहाल फरार है।

कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया, कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी के कम्पाउंडर राम गूजर पर वहां पेट की बीमारी का इलाज कराने आई एक महिला मरीज के परिजनों ने बेहोशी की स्थिति में गलत इरादे से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस उपाधीक्षक (शहर) वरुण कुमार ने बताया, पीड़िता के पिता की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया, पीड़िता को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रात में उसके साथ यह घटना हुई। कुमार ने कहा कि इस मामले में अस्पताल के मालिक चिकित्सक से पूछताछ की जा रही है और वहां लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Compounder of Mathura's private hospital accused of molesting an unconscious female patient, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे