लद्दाख में 2022 के शुरुआत से संचालित होगा सामुदायिक रेडियो

By भाषा | Published: June 16, 2021 08:58 PM2021-06-16T20:58:34+5:302021-06-16T20:58:34+5:30

Community radio will operate in Ladakh from early 2022 | लद्दाख में 2022 के शुरुआत से संचालित होगा सामुदायिक रेडियो

लद्दाख में 2022 के शुरुआत से संचालित होगा सामुदायिक रेडियो

लेह, 169 जून केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 2022 की शुरुआत से एक सामुदायिक रेडियो शरू करने की तैयारी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

लद्दाख के उपराज्यपाल के सलाहकार उमंग नरूला ने केंद्र शासित प्रदेश में सामुदायिक रेडियो नेटवर्क स्थापित करने के लिए कार्यान्वयन रणनीति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

अधिकारियों ने कहा कि लद्दाख के अधिकतम क्षेत्र को कवर करने के लिए रेडियो सेटअप के लिए प्रसारण स्थलों का एक नेटवर्क सक्रिय किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो नेटवर्क पूरे लद्दाख में प्रसारित होगा और इसका उपयोग व्यापक रूप से शिक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लद्दाख के बिना जुड़े हुए क्षेत्रों में सिग्नल प्रसारित करने के लिए एक केंद्रीय स्टूडियो और 48 प्रसारण स्थान होंगे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग लाइसेंसधारी होगा और पूरे लद्दाख में विभिन्न लाइसेंसी स्कूल होंगे जहां से प्रसारण होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Community radio will operate in Ladakh from early 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे