आम बजट, मजबूत भारत का निर्माण करेगा : उप मुख्यमंत्री शर्मा
By भाषा | Updated: February 1, 2021 18:26 IST2021-02-01T18:26:57+5:302021-02-01T18:26:57+5:30

आम बजट, मजबूत भारत का निर्माण करेगा : उप मुख्यमंत्री शर्मा
लखनऊ, एक फरवरी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश आम बजट को आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया है। वहीं, प्रदेश के दूसरे मुख्यंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय बजट को ‘शानदार’ करार दिया है।
उन्होंने कहा कि यह बजट ऐसे आत्मनिर्भर व मजबूत भारत का निर्माण करेगा जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर को राह दिखाएगा।
डॉ.शर्मा ने कहा कि यह गरीब, महिला, किसान व नौजवान सहित समाज के हर वर्ग का बजट है, इसमें समावेशी विकास की बात की गई है।
यहां जारी एक बयान में डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री शिक्षा की गुणवत्ता के लिए सदैव कटिबद्ध रहे हैं, केन्द्र सरकार के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए कि गए प्रावधान, इसकी झलक देती हैं।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए 15,000 स्कूलों को आदर्श स्कूलों के रूप में विकसित करने का संकल्प किया गया है, इसके साथ ही 100 नए सैनिक स्कूलों का निर्माण भी शिक्षा क्रान्ति ही है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उच्च
शिक्षा आयोग का गठन एक क्रान्तिकारी कदम है जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं में बेहतर तालमेल के साथ ही गुणवत्ता विकास में सहायक होगा, यह उच्च शिक्षा को नई दिशा प्रदान करेगा।
डॉ.शर्मा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य स्कूलों की स्थापना सभी को शिक्षा की दिशा में कदम है।
उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरी के लिए नई योजना की घोषणा स्वस्थ भारत का निर्माण करेगी, बजट में टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था साफ बताती है कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आमजन को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
उत्तर प्रदेश के दूसरे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने आम बजट को 'शानदार' बताया।
उन्होंने ट्वीट किया, ''शानदार, जानदार बजट, प्रधानमंत्री जी, वित्त मंत्री जी को, देश-प्रदेशवासियों को बधाई, रोजगार, व्यापार, किसानों की आमदनी बढ़ेगी।''
उन्होंने कहा कि बजट में देश के कृषि क्षेत्र को मजबूती देने एवं किसानो की आय बढ़ाने पर जोर दिया गया है, किसानो को आसानी से ऋण मिल सकेगा,देश की मंडियो को और मजबूत करने के लिये प्रावधान किए गए हैं, यह सभी निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव है, हमारे किसान हैं।
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी आम बजट की प्रशंसा की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।