उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्धता से हो काम : गहलोत

By भाषा | Updated: December 1, 2021 23:42 IST2021-12-01T23:42:11+5:302021-12-01T23:42:11+5:30

Commitment to the quality of higher education should work: Gehlot | उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्धता से हो काम : गहलोत

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्धता से हो काम : गहलोत

जयपुर, एक दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उत्कृष्ट मानव संसाधन तैयार करने की दृष्टि से प्रदेश में युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जानी चाहिए।

गहलोत बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा,‘‘ युवाओं के करियर को ध्यान में रखते हुए हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर अव्वल दर्जे का हो।’’

गहलोत ने निर्देश दिए कि राजकीय कॉलेज में पढ़ाई की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए रिक्त पदों पर भर्ती एवं पदोन्नति की कार्रवाई तेज की जाए।

उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से कॉलेज शिक्षकों के करीब एक हजार पदों पर चल रही भर्ती की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने एक हजार और पदों पर भर्ती की स्वीकृति देते हुए इसकी प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में तबादलों के लिए प्रभावी नीति भी बनाई जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूरस्थ स्थानों पर नहीं जाना पड़े, इस उद्देश्य से सरकार ने विगत तीन वर्षो में 123 नए राजकीय महाविद्यालय खोले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commitment to the quality of higher education should work: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे