आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर लोकसभा की तीन, विधानसभा की आठ सीटों पर उपचुनाव टाला

By भाषा | Updated: May 5, 2021 21:12 IST2021-05-05T21:12:16+5:302021-05-05T21:12:16+5:30

Commission postponed by-elections in three Lok Sabha and eight assembly seats in view of Kovid-19 | आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर लोकसभा की तीन, विधानसभा की आठ सीटों पर उपचुनाव टाला

आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर लोकसभा की तीन, विधानसभा की आठ सीटों पर उपचुनाव टाला

नयी दिल्ली, पांच मई निर्वाचन आयोग ने देश में कोविड-19 के मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए लोकसभा की तीन और विधानसभा की आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को टालने का फैसला बुधवार को लिया।

चुनाव आयोग ने कहा कि महामारी की स्थिति में सुधार होने तक चुनावी प्रक्रिया शुरू करना उचित नहीं होगा।

आयोग ने कहा कि लोकसभा की तीन सीटें दादरा नगर हवेली, खंडवा (मध्य प्रदेश) और मंडी (हिमाचल प्रदेश) रिक्त हैं।

वहीं विधानसभा की आठ सीटें... कालका और ऐलनाबाद (हरियाणा), वल्लभनगर (राजस्थान), सिंगड़ी (कर्नाटक), राजबाला और मावरिनक्नेंग (मेघालय), फतेहपुर (हिमाचल प्रदेश) और बडवेल (आंध प्रदेश) खाली हैं।

आयोग ने अभी तक स्थगित उपचुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।

आयोग ने कहा कि कुछ और भी सीटें खाली हैं जिनके लिए रिपोर्ट और अधिसूचना का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commission postponed by-elections in three Lok Sabha and eight assembly seats in view of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे