आत्मविश्वास के साथ चुनौतियों का मुकाबला करें, नवाचार करें और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करें: कलराज मिश्र

By धीरेंद्र जैन | Published: May 30, 2020 09:17 PM2020-05-30T21:17:50+5:302020-05-30T21:17:50+5:30

राज्यपाल कलराज मिश्र आज यहां राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 के दौरान समाज की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में युवाओं और महिलाओं की भूमिका पर वेबीनार को सम्बोधित किया।

Combat challenges with confidence, innovate and realize the concept of self-reliant India: Kalraj Mishra | आत्मविश्वास के साथ चुनौतियों का मुकाबला करें, नवाचार करें और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करें: कलराज मिश्र

कलराज मिश्रा (फाइल फोटो)

Highlightsराज्यपाल के कार्यक्रम का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ के युवा और महिला विंग द्वारा किया गया।राज्यपाल ने कहा कि हम जिस वैश्विक स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहे हैं, वह समाज के सभी हिस्सों को प्रभावित कर रहा है।

जयपुरराजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि कोविड-19 को लाॅकडाउन, स्टे एट होम और सोशल डिस्टेंस से ही मात दिया जा सकता है। राज्यपाल ने युवाओं और महिलाओं का आव्हान किया है कि आत्म विश्वास के साथ चुनौतियों का मुकाबला करें और नवाचार करें। उन्होंने कहा कि युवा और महिलाएं अपनी प्रतिभा के दम पर अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित कर सकते हैं।

उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए लोगों का आव्हान किया है।राज्यपाल कलराज मिश्र आज यहां राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 के दौरान समाज की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में युवाओं और महिलाओं की भूमिका पर वेबीनार को सम्बोधित कर रहे थे। इसका आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ के युवा और महिला विंग द्वारा किया गया।

राज्यपाल ने कहा कि हम जिस वैश्विक स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहे हैं, वह समाज के सभी हिस्सों को प्रभावित कर रहा है। जीवन और आजीविका को बदल रहा है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से लेकर सभी प्रकार के संकटों में, युवा नेतृत्व वाले संगठन हर जरूरत का जवाब देने के लिए तत्पर रहते हैं। ऐसा ही अब कोविड-19 महामारी के दौरान भी होना चाहिए।

श्री मिश्र का मानना था कि कोविड-19 महामारी के बहुआयामी प्रभाव पूरे समाज पर होंगे, जिनमें युवा और महिलाएं भी शामिल होंगी, जिनका डटकर सभी को मिल जुलकर मुकाबला करना होगा।राज्यपाल ने कहा कि युवा नये उल्लास और दृढ विश्वास के साथ कम पूंजी से कार्य आरम्भ करें। कार्य में कौशल दक्ष बनें। श्री मिश्र ने एक प्रश्न के जबाब में कहा कि शिक्षा पर कोरोना का प्रभाव आया है।

अब शिक्षा को आनलाइन करना होगा। एक अन्य प्रश्न के जबाब में राज्यपाल ने कहा कि अब लोगों की सोच बदली है। लोग स्वस्थ रहने के लिए योग, व्यायाम के साथ दिनचर्या को व्यवस्थित बना रहे है।

Web Title: Combat challenges with confidence, innovate and realize the concept of self-reliant India: Kalraj Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे