कोचीन शिपयार्ड ने कोच्चि वाटर मेट्रो को पहली इलेक्ट्रिक नौका सौंपी
By भाषा | Updated: December 31, 2021 17:18 IST2021-12-31T17:18:45+5:302021-12-31T17:18:45+5:30

कोचीन शिपयार्ड ने कोच्चि वाटर मेट्रो को पहली इलेक्ट्रिक नौका सौंपी
कोच्चि (केरल), 31 दिसंबर कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) के तहत वाटर मेट्रो परियोजना के लिए बनायी जा रहीं, बैटरी संचालित 23 इलेक्ट्रिक नौकाओं में से पहली नौका शुक्रवार को सौंप दी।
यहां शिपयार्ड में एक कार्यक्रम में केएमआरएल के एमडी लोकनाथ बेहरा और उनकी पत्नी मधुमिता बेहरा की मौजूदगी में, निकाय को पहली नौका सौंपी गयी।
सीएसएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मधु एस नायर, केएमआरएल के निदेशक के आर कुमार, डी के सिन्हा, सीएसएल निदेशक बिजॉय भास्कर, वी जे जोस, वाटर मेट्रो के महाप्रबंधक शाजी जनार्द्धन तथा अन्य लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मधुमिता बेहरा ने इस नौका को मुजिरिस नाम दिया। बैटरी संचालित वाटर मेट्रो नौका में 100 यात्री बैठ सकते हैं।
केएमआरएल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कोच्चि वाटर मेट्रो परियोजना के तहत कोचीन शिपयार्ड द्वारा दी जाने वाली 23 नौकाओं में से यह पहली नौका है। पांच नौका अभी बन रही हैं और कुछ महीनों में केएमआरएल को सौंपी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।