लक्षद्वीप सागर में तटरक्षक ने 260 किलोग्राम मादक पदार्थ की तस्करी को रोका
By भाषा | Updated: March 8, 2021 22:54 IST2021-03-08T22:54:42+5:302021-03-08T22:54:42+5:30

लक्षद्वीप सागर में तटरक्षक ने 260 किलोग्राम मादक पदार्थ की तस्करी को रोका
नयी दिल्ली, आठ मार्च भारतीय तटरक्षक ने लक्षद्वीप सागर में 260 किलोग्राम मादक पदार्थ ले जा रही नौकाओं को रोका और ड्रग्स को जब्त कर लिया।
सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि 2,100 रुपये मूल्य का मादक पदार्थ पकड़ा गया।
वक्तव्य के अनुसार, महीने की शुरुआत में भारतीय तटरक्षक ने लक्षद्वीप के आसपास गश्त के दौरान तीन श्रीलंकाई नौकाओं के संदिग्ध आवागमन को देखा।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीन में से एक नौका ‘आकर्ष दुवा’ एक पखवाड़े से अधिक समय से समुद्र में है।
वक्तव्य में कहा गया, “नौका के बारे में प्राप्त अपुष्ट सूचना और नौवहन दल के असामान्य व्यवहार के कारण उन पर शक हुआ। उन्होंने तटरक्षक के पोत और विमान को देखकर पकड़े जाने के डर से भागने का प्रयास किया और इसमें सफल न होने पर उन्होंने लगभग 260 किलोग्राम मादक पदार्थ पानी में फेंक दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 2,100 करोड़ रुपये है।”
वक्तव्य के अनुसार, तीनों नौकाओं को पूछताछ के लिए रविवार को तिरुवनंतपुरम के पास विझिंजम लाया गया। इसके बाद आकर्ष दुवा और उसके नौवहन दल को हिरासत में रखा गया है जबकि दो अन्य नौकाओं और उनके नौवहन दल को श्रीलंकाई अधिकारियों को सौंप दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।