आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने कोरोना पर की अधिकारियों के साथ समीक्षा, प्रदेश में आज सुबह तक 266 मामले आए सामने

By अनुराग आनंद | Published: April 6, 2020 06:25 PM2020-04-06T18:25:24+5:302020-04-06T18:25:24+5:30

आंध्र प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष मुख्य सचिव जवाहर रेड्डी ने बताया कि आज सुबह 9 बजे तक 266 कोरोना पॉजिटिव मामलों का पता चला है।

CM Y.S. of Andhra Pradesh Jagan Mohan Reddy reviews with officials on corona, 266 cases were reported in the state till this morning | आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने कोरोना पर की अधिकारियों के साथ समीक्षा, प्रदेश में आज सुबह तक 266 मामले आए सामने

वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी

Highlightsप्रदेश में 243 ऐसे कोरोना के मामले हैं जो तबलीगी जमात के कार्यक्रम शामिल हुए थे या उनके संपर्क में आए थे।आंध्र प्रदेश के सीएम ने कोरोना से लड़ने के लिए अधिकारियों के साथ योजना भी बनाई है।

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने कोरोना पर की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। इस बैठक के बाद आंध्र प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष मुख्य सचिव जवाहर रेड्डी ने बताया कि आज सुबह 9 बजे तक 266 कोरोना पॉजिटिव मामलों का पता चला है।

उनमें से 243 ऐसे हैं जो तबलीगी जमात के कार्यक्रम शामिल हुए थे या उनके संपर्क में आए थे।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 693 नए केस सामने आए हैं। भारत में कोविड​​-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4067 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा,  1445 कोरोना वायरस केस तबलीगी जमात से संबंधित हैं। 76 प्रतिशत केस पुरुषों में और 24  प्रतिशत महिलाओं में पाए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3666 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 291 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों के लिए केंद्र की तरफ से 1100 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा आज 3000 करोड़ रुपये और भेजा जा रहा है।

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचतिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड-19 के इलाज में महत्वपूर्ण मेडिकल ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। दैनिक प्रेस वार्ता में उन्होंने तबलीगी जमात से जुड़े एक सवाल में कहा, अब तक तबलीगी जमाती और उनके संपर्क में आए 25000 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। हरियाणा के उन पांच गांवों को सील कर अलग कर दिया गया है जहां तबलीगी जमात के सदस्य ठहरे थे। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अधिकारी ने कहा है कि कोरोना की जांच के लिए 5 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया गया है। 2.5 लाख किट 8-9अप्रैल को मिल जाएंगी।

Web Title: CM Y.S. of Andhra Pradesh Jagan Mohan Reddy reviews with officials on corona, 266 cases were reported in the state till this morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे