नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का आज उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 25, 2019 09:28 AM2019-01-25T09:28:30+5:302019-01-25T10:27:25+5:30

नोएडा - ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो उद्घाटन (Noida - Greater Noida Aqua Line Metro Inauguration): नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के तहत आने वाली ये मेट्रो नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ेगी। इस मेट्रो रेल लाइन के अन्दर कुल 21 स्टेशन होंगे, जिनमें 15 नोएडा और 6 ग्रेटर नोएडा में होंगे।

CM Yogi will inaugurate Aqua Line Metro today between Noida-Greater Noida, top things to know | नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का आज उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नोएडा - ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो उद्घाटन | Noida - Greater Noida Aqua Line Metro Inauguration: Yogi Adityanath is to inaugurate today

Highlightsसीएम योगी नोएडा के सेक्टर-85 में बने हेलीपैड पर सुबह करीब 11 बजे उतरेंगे। सेक्टर-137 में एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।इस मेट्रो रेल लाइन के अन्दर कुल 21 स्टेशन होंगे, जिनमें 15 नोएडा और 6 ग्रेटर नोएडा में होंगे।

नोएडा, 25 जनवरीःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए करीब डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इनमें पांच कंपनी पीएसी से लेकर लगभग एक हजार पुलिसकर्मी आसपास के जनपद के होंगे। सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों की लगातार बैठकें हो रही हैं और सुरक्षा प्लान को फुलप्रूफ बनाया जा रहा है।

सीएम योगी का कार्यक्रम

लखनऊ के लॉ माटीर्नियर कॉलेज से हेलीकॉप्टर से वह नोएडा के सेक्टर-85 में बने हेलीपैड पर सुबह करीब 11 बजे उतरेंगे। हेलीपैड से वह एक न्यूज चैनल के दफ्तर जाएंगे। फिर सेक्टर-137 में एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यमुना ब्रिज समेत ग्रेटर नोएडा के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे।

एक्वा लाइन से किन इलाकों को सहूलियत

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के तहत आने वाली ये मेट्रो नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ेगी। इस मेट्रो रेल लाइन के अन्दर कुल 21 स्टेशन होंगे, जिनमें 15 नोएडा और 6 ग्रेटर नोएडा में होंगे। एक्वा लाइन मेट्रो इन 21 स्टेशनों से होकर गुजरेगी- नोएडा सेक्टर-50, 51, 76, 101, 81, NSEZ, 83, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, ग्रेटर नॉएडा नॉलेज पार्क 2, परी चौक, अल्फा 1, डेल्टा 1, GNIDA ऑफिस और डिपो मेट्रो स्टेशन।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए जनपद के पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त पांच कंपनी पीएसी व पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी गैर जनपद से आएंगे। इनमें 5 एएसपी, 15 सीओ, तीन दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर और 450 सिपाही हैं। वहीं 220 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बुलाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल व आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती 25 जनवरी की सुबह से होगी। वहीं मुख्यमंत्री सुरक्षा का स्पेशल दस्ता भी 24 जनवरी को नोएडा आएगा। इनमें कुल बीस लोग होंगे। इनमें एनएसजी कमांडो भी शामिल हैं।

पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

English summary :
Noida - Greater Noida Aqua Line Metro Inauguration: Aqua Line Metro Inauguration Latest Update: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath will inaugurate the Aqua Line Metro between Noida-Greater Noida on January 25 2019. During this period, strict security arrangements have been made. More than one and a half thousand police personnel will be deployed for this. The Start of this line is delayed by one month, it was supposed to be started on 25th December 2018 and to be Inaugurated by Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Yogi Adityanath on that day.


Web Title: CM Yogi will inaugurate Aqua Line Metro today between Noida-Greater Noida, top things to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे