एक कॉल पर यूपी में होगा पशुओं का इलाज, 520 वेटरनरी यूनिट का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, इस टोल फ्री नंबर पर करना होगा कॉल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 26, 2023 04:16 PM2023-03-26T16:16:38+5:302023-03-26T16:33:01+5:30

इसका संचालन 5 निजी कंपनियां करेंगी। राज्य के 75 जिलों को लखनऊ, आगरा , गोरखपुर, मेरठ व वाराणसी पांच जोन में बांटा गया है। एक कंपनी को एक जोन दिया गया है। 

CM Yogi inaugurated 520 Veterinary units Toll free number1962 will have to be called for treatment of animals | एक कॉल पर यूपी में होगा पशुओं का इलाज, 520 वेटरनरी यूनिट का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, इस टोल फ्री नंबर पर करना होगा कॉल

एक कॉल पर यूपी में होगा पशुओं का इलाज, 520 वेटरनरी यूनिट का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, इस टोल फ्री नंबर पर करना होगा कॉल

Highlights प्रदेश सरकार के पशु पालन विभाग ने 520 एंबुलेंस सभी जनपदों के लिए खरीदी है। ये 1962 टोल फ्री नंबर के जरिए संचालित होंगी।रविवार को कालीदास मार्ग पर योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण योजना के लिए 520 मोबाइल बैटरी इकाइयों का शुभारंभ किया। अब प्रदेश में एक कॉल पर पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस पहुंचेगी। टो फ्री नंबर 1962 पर एक कॉल करते हुए ये एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी जिससे पशुओं को समय पर उपचार मिल सकेगा। 

उद्घाटन के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर इस सुविधा का लाभ लोग उठा सकते हैं। पहले कोई जानवर, गोवंश आदि बीमार होते थे तो समय पर डॉक्टर नहीं पहुंच पाते थे। बकौल यूपी सीएम अब मोबाइल वेटनरी वैन प्रदेश के 5 जोन में कमांड व कंट्रोल सेंटर से संचालित होंगी।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के पशु पालन विभाग ने 520 एंबुलेंस सभी जनपदों के लिए खरीदी है। जो 1962 टोल फ्री नंबर के जरिए संचालित हैं। प्रदेश सरकर इसकी मॉनिटरिंग करेगी। रविवार को कालीदास मार्ग पर योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया। इसका संचालन 5 निजी कंपनियां करेंगी। राज्य के 75 जिलों को लखनऊ, आगरा , गोरखपुर, मेरठ व वाराणसी पांच जोन में बांटा गया है। एक कंपनी को एक जोन दिया गया है। 

Web Title: CM Yogi inaugurated 520 Veterinary units Toll free number1962 will have to be called for treatment of animals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे