मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया को बधाई दी

By भाषा | Updated: August 7, 2021 23:02 IST2021-08-07T23:02:52+5:302021-08-07T23:02:52+5:30

CM Yogi Adityanath congratulates Neeraj Chopra and Bajrang Punia | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया को बधाई दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया को बधाई दी

लखनऊ, सात अगस्त उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को तोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा तथा फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक हासिल करने पर बजरंग पूनिया को बधाई दी।

एक सरकारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा, ''नीरज चोपड़ा एवं बजरंग पूनिया ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करके भारत का मान बढ़ाया है। पूरा देश उनकी इन उपलब्धियों से गौरवान्वित है और खिलाड़ियों की यह उपलब्धि युवाओं को प्रेरणा प्रदान करेगी।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अब तक के सर्वाधिक पदक तोक्यो ओलंपिक में जीते हैं। इसमें भारत को एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक की उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलम्पिक में भाग लिया है।

योगी ने कहा कि भारत के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ियों विशेष रूप से पुरुष व महिला हॉकी की पूरी टीम को राज्य सरकार आमंत्रित करेगी, उनका अभिनन्दन करते हुए उन्हें सम्मानित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CM Yogi Adityanath congratulates Neeraj Chopra and Bajrang Punia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे