CM योगी आदित्यनाथ का आरोप, कहा-मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस का गठबंधन अपवित्र

By भाषा | Published: April 6, 2019 04:55 PM2019-04-06T16:55:22+5:302019-04-06T16:55:22+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि असम में भी कांग्रेस ने बदरूद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है जो राज्य में असंख्य समस्याओं के लिए जिम्मेदार है ।

CM Yogi Adityanath alleges, Congress-Congress alliance with Muslim League defile | CM योगी आदित्यनाथ का आरोप, कहा-मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस का गठबंधन अपवित्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस अपवित्र गठजोड़ ने कांग्रेस की मानसिकता को उजागर कर दिया है ।

Highlightsराहुल ने वायनाड लोकसभा सीट से गुरूवार को पर्चा दाखिल किया था जहां बड़ी तादाद में मुस्लिम जनसंख्या है ।कांग्रेस अध्यक्ष के वायनाड से पर्चा दाखिल करने के दौरान समर्थकों के जुलूस का एक वीडियो वायरल हो चुका है ।यह एक स्थान से रिकार्ड किया गया है जिसमें इस जुलूस में मुस्लिम लीग के हरे झंडे लहाराते हुए दिख रहे हैं ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस का मुस्लिम लीग के साथ ‘अपवित्र गठजोड़’ है और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से जब राहुल गांधी जुलूस के साथ पर्चा दाखिल करने गए तो वहां हरे झंडे स्पष्ट तौर पर दिख रहे थे।

राहुल ने वायनाड लोकसभा सीट से गुरूवार को पर्चा दाखिल किया था जहां बड़ी तादाद में मुस्लिम जनसंख्या है । कांग्रेस अध्यक्ष के वायनाड से पर्चा दाखिल करने के दौरान समर्थकों के जुलूस का एक वीडियो वायरल हो चुका है । यह एक स्थान से रिकार्ड किया गया है जिसमें इस जुलूस में मुस्लिम लीग के हरे झंडे लहाराते हुए दिख रहे हैं ।

योगी ने मध्य असम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘राहुल उत्तर प्रदेश से भाग गए और केरल में एक सीट से पर्चा भरा है । उनके जुलूस में न तो तिरंगा था, और न ही कांग्रेस के चुनाव चिन्ह ‘हाथ’। उसमें केवल मुस्लिम लीग का हरा झंडा था जिस पर चांद और तारे अंकित थे।’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस अपवित्र गठजोड़ ने कांग्रेस की मानसिकता को उजागर कर दिया है । देश के विभाजन के लिए और उस वक्त लाखों लोगों की हत्या के लिए मुस्लिम लीग जिम्मेदार था । अब कांग्रेस का उसी पार्टी के साथ राजनीतिक गठजोड़ है ।’’

योगी ने आरोप लगाया कि असम में भी कांग्रेस ने बदरूद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है जो राज्य में असंख्य समस्याओं के लिए जिम्मेदार है । रैली में योगी ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने इन दोनो गठबंधनों को कर राष्ट्रीय सुरक्षा और आपकी सुरक्षा के साथ समझौता कर लिया है ।’’ भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करने योगी यहां आये थे । 

Web Title: CM Yogi Adityanath alleges, Congress-Congress alliance with Muslim League defile