लाड़ली बहना सेना बनेंगी महिला सशक्तिकरण का माध्यम: सीएम शिवराज सिंह चौहान

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Published: July 7, 2023 05:41 PM2023-07-07T17:41:08+5:302023-07-07T17:42:47+5:30

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना सेना शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मददगार और महत्वपूर्ण माध्यम बनकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्य करेगी।

CM Shivraj Singh Chouhan says Ladli Behna Sena will become medium of women empowerment | लाड़ली बहना सेना बनेंगी महिला सशक्तिकरण का माध्यम: सीएम शिवराज सिंह चौहान

लाड़ली बहना सेना बनेंगी महिला सशक्तिकरण का माध्यम: सीएम शिवराज सिंह चौहान

Highlightsसीएम 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि का अंतरण करेंगे।यह योजना की दूसरी किश्त है।सीएम प्रदेश की लाडली बहनों को लाड़ली बहना सेना की सदस्य होने के नाते दायित्व निर्वहन की शपथ भी दिलवाएंगे।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना सेना शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मददगार और महत्वपूर्ण माध्यम बनकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि का अंतरण करेंगे। यह योजना की दूसरी किश्त है।

मुख्यमंत्री चौहान इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउण्ड से पूरे प्रदेश की लाडली बहनों को लाड़ली बहना सेना की सदस्य होने के नाते दायित्व निर्वहन की शपथ भी दिलवाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान लाडली बहनों को संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी दिन धार जिले में लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

सीएम इसके पूर्व गुना जिले में 8 जुलाई को लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल होंगे। उन्होंने शुक्रवार को अनेक कलेक्टर्स से चर्चा कर 10 जुलाई के कार्यक्रम की जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों के बारे में पूछा। उन्होंने कलेक्टर्स को योजना से जुड़े शेष डीबीटी कार्य को शत-प्रतिशत स्थिति में लाने के निर्देश दिए। बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ निशांत खरे और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Web Title: CM Shivraj Singh Chouhan says Ladli Behna Sena will become medium of women empowerment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे