बिहार: 5 जनवरी 2023 से शुरू होगी सीएम नीतीश कुमार का समाज सुधार यात्रा, कहा-शराबबंदी समेत कई अन्य मुद्दों पर लेंगे जनता से फीडबैक

By एस पी सिन्हा | Published: December 28, 2022 04:37 PM2022-12-28T16:37:47+5:302022-12-28T16:50:02+5:30

आपको बता दें कि कोरोना के बढते प्रभाव के सवाल पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि दूसरे देशों के साथ ही भारत और बिहार में नए मामले सामने आ रहें हैं। उन्होंने आगे कहा कि गया में बड़ी संख्या में आए विदेशी कोरोना संक्रमित मिले हैं इसलिए हब सबको सतर्क रहने की जरूरत है।

CM Nitish Kumar social reform journey start January 5 2023 Bihar said will take feedback public many other issues liquor ban | बिहार: 5 जनवरी 2023 से शुरू होगी सीएम नीतीश कुमार का समाज सुधार यात्रा, कहा-शराबबंदी समेत कई अन्य मुद्दों पर लेंगे जनता से फीडबैक

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsसीएम नीतीश कुमार ने समाज सुधार यात्रा को लेकर एक एलान किया है। उन्होंने कहा है कि 5 जनवरी 2023 से यह यात्रा शुरू होने वाली है।सीएम के अनुसार यात्रा में शराबंदी समेत कई अन्य मुद्दों पर जनता से फीडबैक लिया जाएगा।

पटना: नए साल में यात्रा पर निकलने का खुलासा खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कर दिया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.अरूण जेटली की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 5 जनवरी से समाज सुधार यात्रा की शुरुआत लोकतंत्र की जननी वैशाली से शुरू करने वाले हैं। 

इसमें विकास योजनाओं के साथ ही शराबबंदी पर चर्चा की जाएगी। वहीं लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच पर नीतीश कुमार ने कहा कि समझ लीजिए हम लोग साथ आ गए इसीलिए यह जांच हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा किे देख लीजिए ये क्या हो रहा हैं?

अपने को लेकर और लालू यादव के बारे में क्या बोला सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालू जी हो या हम लोगों सबका जीवन खुला किताब है। इसलिए उनको जितनी बार जांच करनी है, करे ले कोई फर्क नहीं पड़ता। वही, अपने आगामी समाज सुधार यात्रा को लेकर कहा कि कल से परसों तक रुट तय कर लिया जाएगा कि उनकी यात्रा किन-किन जिलों से होकर गुजरेगी। 

उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा के दौरान वो इन जिलों में चल रही सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। 

गंगा नमामि योजना में आयोजित विशेष बैठक पर क्या बोले सीएम नीतीश

इसके साथ ही वह वहां की जनता से यह फीडबैक भी लेंगे की उनकी नजर में सरकार कैसी चल रही है और उन्हें क्या कुछ कठनाई हो रही है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके साथ ही पीएम मोदी की गंगा नमामि योजना को लेकर आयोजित विशेष बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के शामिल होने की खबर पर कहा कि ऐसा पहले भी होता रहा है। 

इससे पहले की बैठक में उस समय के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी शामिल हुए थे और इस बार उन्हौने वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के शामिल होने के लिए कहा है। इसमें गंगा की गाद समेत अन्य मुद्दों को इसमें उठाया जाएगा। ऐसे में कुछ लोग इसे बेवजह उनके शामिल नहीं होने को लेकर मुद्दा बना रहें हैं। 

सीएम नीतीश ने कोरोना पर सतर्क रहने को कहा है

वहीं कोरोना के बढते प्रभाव के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरे देशों के साथ ही भारत और बिहार में नये मामले आ रहें हैं। गया में बड़ी संख्या में आए विदेशी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसलिए हब सबको सतर्क रहने की जरूरत है।

Web Title: CM Nitish Kumar social reform journey start January 5 2023 Bihar said will take feedback public many other issues liquor ban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे