'भाजपा अपने हितों के लिए संसद को ठप कर राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कर रही है कोशिश", पार्टी की आंतरिक बैठक में बोली सीएम ममता बनर्जी
By भाषा | Published: March 20, 2023 08:32 AM2023-03-20T08:32:09+5:302023-03-20T08:38:47+5:30
मामले में बोलते हुए टीएमसी के मुर्शिदाबाद जिला प्रमुख एवं सांसद अबू ताहिर ने कहा कहा है कि “हमारी पार्टी की अध्यक्ष ने फोन पर हमारी आंतरिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है और उनकी टिप्पणी पर संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है।”

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ब्रिटेन में की गई टिप्पणियों के लिए संसद की कार्यवाही बाधित कर उन्हें ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है ताकि ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके।
इस पर बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी की आंतरिक बैठक में कार्यकर्ताओं को फोन पर संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा से लड़ने में नाकाम रही है और पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ उसकी मौन सहमति है।
भाजपा जानबूझकर राहुल गांधी को बना रही है ‘हीरो’- सांसद अबू ताहिर
टीएमसी के मुर्शिदाबाद जिला प्रमुख एवं सांसद अबू ताहिर ने कहा, “हमारी पार्टी की अध्यक्ष ने फोन पर हमारी आंतरिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है और उनकी टिप्पणी पर संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है।”
भाजपा अपने हितों की पूर्ती के लिए कर रही है ऐसा- टीएमसी नेता
इस पर आगे बोलते हुए सांसद ने मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, “भाजपा अपने हितों की पूर्ति के लिए ऐसा कर रही है ताकि अन्य विपक्षी दल आम लोगों से जुड़े मुद्दों को नहीं उठा सकें। वे राहुल गांधी को विपक्षी खेमे का ‘हीरो’ बनाना चाहते हैं।” आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले की आंतरिक बैठक रविवार शाम को बहरमपुर पार्टी कार्यालय में हुई।