आतिशी ने बिजली कंपनियों और LG के बीच 'सांठगांठ' का लगाया आरोप, सीएम केजरीवाल ने दिए बिजली सब्सिडी ऑडिट के आदेश
By रुस्तम राणा | Updated: March 27, 2023 14:54 IST2023-03-27T14:54:21+5:302023-03-27T14:54:21+5:30
केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने दावा किया, "केजरीवाल सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त बिजली को रोकने के लिए उच्च स्तर पर साजिश रची जा रही है। मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री को फाइलें नहीं दिखाई जा रही हैं... यह दर्शाता है कि कुछ गड़बड़ है।"

आतिशी ने बिजली कंपनियों और LG के बीच 'सांठगांठ' का लगाया आरोप, सीएम केजरीवाल ने दिए बिजली सब्सिडी ऑडिट के आदेश
नई दिल्ली:दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिस्कॉम को दी जा रही बिजली सब्सिडी के ऑडिट का आदेश दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप मंत्री ने कहा कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पैनल में शामिल एजेंसियां ऑडिट करेंगी और इस संबंध में निर्देश दो से तीन दिनों में जारी किए जाएंगे।
आतिशी ने दावा किया, "केजरीवाल सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त बिजली को रोकने के लिए उच्च स्तर पर साजिश रची जा रही है। मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री को फाइलें नहीं दिखाई जा रही हैं... यह दर्शाता है कि कुछ गड़बड़ है।" उन्होंने आरोप लगाया, "डिस्कॉम बोर्ड में सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञों को पहले हटा दिया गया था और अब सवाल उठाया जा रहा है कि क्या एलजी डिस्कॉम के साथ सांठगांठ कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, मीडिया से पता चला कि एलजी ने बिजली सब्सिडी पर दिल्ली सरकार को कुछ संज्ञान में लेने को कहा लेकिन आजतक फाइल हमारे पास नहीं पहुँची। इससे पहले एलजी ने डिस्कॉम में सरकार के एक्सपर्ट्स को हटाया। क्या एलजी की बिजली कंपनियों से कोई सांठ-गांठ है?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली की मंत्री ने कहा, फ्री बिजली के लिए जो पैसे दिए गए, उनका स्पेशल ऑडिट केजरीवाल सरकार करवा रही है। उन्होंने आरोप में कहा कि एलजी साहब ऐड़ी चोट का जोर लगा रहे हैं कि उनके पसंदीदा आईएएस अफसर डिस्कॉम के बोर्ड पर होंगे। उन्होंने कहा, जनता के पैसे का ये मिलकर दुरुपयोग तो नहीं कर रहे? इसलिए ये ऑडिट किया जा रहा है।
Free बिजली के लिए जो पैसे दिए गए, उनका Special Audit @ArvindKejriwal सरकार करवा रही है
— AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2023
क्यों?
LG साहब ऐड़ी चोट का जोर लगा रहे हैं कि उनके पसंदीदा IAS अफ़सर होंगे DISCOMS के Board पर
जनता के पैसे का ये मिलकर दुरुपयोग तो नहीं कर रहे?
इसलिए ये Audit किया जा रहा है
— @AtishiAAPpic.twitter.com/ibk0c0RGzJ