सीएम एकनाथ शिंदे ने संजय राउत के यहां ईडी की छापेमारी होने के बाद कहा, 'अगर कुछ गलत नहीं किया तो डर क्यों रहे हैं, जांच होने दें'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 31, 2022 04:25 PM2022-07-31T16:25:35+5:302022-07-31T16:33:07+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर पड़े ईडी के छापे के बाद कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो फिर भय क्यों दिखा रहे हैं।

CM Eknath Shinde said on ED's raid on Sanjay Raut, 'If you haven't done anything wrong then why are you afraid, let the investigation be done' | सीएम एकनाथ शिंदे ने संजय राउत के यहां ईडी की छापेमारी होने के बाद कहा, 'अगर कुछ गलत नहीं किया तो डर क्यों रहे हैं, जांच होने दें'

फाइल फोटो

Highlightsमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सांसद संजय राउत के यहां पड़े ईडी के छापे पर किया तीखा व्यंग्य सीएम शिंदे ने कहा कि अगर कुछ गलत नहीं किया है तो फिर छापे से क्यों डर रहे हैंवहीं भाजपा ने कहा कि संजय राउत ईडी के छापे के लिए केंद्र सरकार को निशाना न बनाएं

दिल्ली: शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर सुबह-सुबह हुई प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो फिर भय क्यों दिखा रहे हैं।

राज्यसभा सासंद के मुंबई स्थित घर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए पहुंचे तो महाराष्ट्र की सियासत में संजय राउत का नाम भी उसी कतार में लिया जाने लगा, जिसमें एनसीपी के नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख का नाम आता है।

वहीं मामले में शिवसेना नेता राउत पर तंज कसते हुए सूबे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह क्यों डर रहे हैं, अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो होने दें जांच। निर्दोष हैं कि दोषी, इस बात का फैसला तो जांच के बाद ही होगा।

मुख्यमंत्री शिंदे ने औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा, “ईडी ने पहले भी जांच की थी। अगर ईडी केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। ईडी निष्पक्ष होकर संविधान के मुताबित अपना काम कर रही है और जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई केवल इसलिे रोक दी जाए कि वो विपक्षी दल होने का रोना रो रहे हैं तो ऐसा नहीं होता है। एजेंसी का काम है, शिकायत की जांच करना और वो वही कर रही है।”

मालूम हो कि आज तड़के सुबह ईडी के अधिकारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मुंबई स्थित सांसद संजय राउत के बंगले ‘मैत्री’पर पहुंचे और बंगले की तलाशी शुरू कर दी। ईडी की इस कार्रवाई को राजनैतिक बचाचे हुए शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वो राजनीतिक प्रतिशोध के कारण उनसे बदला ले रही है, जबकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

ईडी की छापेमारी के फौरन बाद ट्वीट करके संजय राउत ने कहा, “मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। मैं मर जाऊंगा लेकिन शिवसेना को नहीं छोड़ूंगा।” वहीं ईडी की छापेमारी की सूचना मिलते ही भारी संख्या में शिवसेना समर्थक संजय राउत के आवास के बाहर जमा हो गए और प्रवर्तन निदेशालय के इस छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।

मामले में महाराष्ट्र भाजपा ने भी बयान जारी किया। भाजपा की ओर से सूबे के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि अगर संजय राउत निर्दोष हैं तो उन्हें ईडी की कार्रवाई से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, ‘संजय राउत बेवजह दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का नाम लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं को भड़का रहे हैं। अगर उन्होंने गलत नहीं किया है तो डरना नहीं चाहिए।’ (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: CM Eknath Shinde said on ED's raid on Sanjay Raut, 'If you haven't done anything wrong then why are you afraid, let the investigation be done'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे