Dantewada Naxal Attack: सीएम भूपेश बघेल ने जवानों के पार्थिव शरीर को दिया कंधा, 'भारत माता की जय' के लगे नारे

By आजाद खान | Published: April 27, 2023 02:06 PM2023-04-27T14:06:07+5:302023-04-27T14:42:59+5:30

बुधवार को हुए दंतेवाड़ा नक्सल अटैक पर बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा है कि "इस घटना में हमारे 10 जवान और एक चालक शहीद हुआ, उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। मुझे गर्व है कि हमारे जवान लड़ते हुए शहीद हुए...इस घटना से हमारे मनोबल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि हमारे जवान उनका डटकर सामना करेंगे और इसका बदला लेंगे।"

CM Bhupesh Baghel gave shoulder to mortal remains of Dantewada Naxal Attack soldiers raised Bharat Mata Ki Jai slogans | Dantewada Naxal Attack: सीएम भूपेश बघेल ने जवानों के पार्थिव शरीर को दिया कंधा, 'भारत माता की जय' के लगे नारे

फोटो सोर्स: Twitter @bhupeshbaghel

Highlightsसीएम भूपेश बघेल ने जवानों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देकर उसे कंधा भी दिया है। इस दौरान कई और नेता भी वहां मौजूद थे जिन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि दी है। इससे पहले सीएम बघेल ने कहा है कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और इसका बदला लिया जाएगा।

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली विस्फोट में जिन जवानों की मौत हुई है, उन्हें सीएम भूपेश बघेल ने पहले श्रद्धांजलि दी है और उन में से एक जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया है। सीएम भूपेश बघेल के साथ कई और नेताओं ने उन जवानों को श्रद्धांजलि दी है जिनकी कल एक आईईडी विस्फोट में मौत हो गई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सीएम बघेल जवान के पार्थिव शरीर को कंधे पर रखकर चलते हुए दिखाई दे रहे है। 

जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम बघेल ने कहा है कि इन जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा तथा नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को और तेज किया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ था जिसमें सुरक्षाबल के 10 जवान और वाहन चालक की मौत हो गई थी। 

हमारे जवान लेंगे इसका बदला- सीएम बघेल

नक्सलियों द्वारा दंतेवाड़ा हमले पर बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा है कि "इस घटना में हमारे 10 जवान और एक चालक शहीद हुआ, उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। मुझे गर्व है कि हमारे जवान लड़ते हुए शहीद हुए...इस घटना से हमारे मनोबल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि हमारे जवान उनका डटकर सामना करेंगे और इसका बदला लेंगे।"

पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, सांसद दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम तथ अन्य नेताओं ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया है। इस दौरान सीएम बघेल ने वहां मौजूद शहीद जवानों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। श्रद्धांजलि के बाद मुख्यमंत्रील ने एक शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया है। 

जब जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया जा रहा था, उस दौरान 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए गए थे। जवानों के पार्थिव शरीर को शव वाहन से उनके निवास स्थान के लिए भेजा जा रहा है जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

पुलिसकर्मी ने घटना के तुरंत बाद बनाया है वीडियो

 दंतेवाड़ा नक्सल अटैक के वक्त ही वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने इस घटना का वीडियो बनाया है जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी मोर्चा संभालते हुए आवाज लगाता है और आगे बढ़ते की कोशिश करता है। इस दौरान कुछ राउंड गोलियां भी चलती हुई सुनाई दी है। 

इसके बाद वीडियो बना रहा पुलिसकर्मी को यह कहते हुए सुना गया है कि 'उड़ गया, पूरा उड़ गया' जिसका अर्थ यह हुआ है कि इस विस्फोट से पूरी गाड़ी उड़ गई है। वहीं क्लिप में घटनास्थल पर काफी धुंआ भी देखा गया है। 

भाषा इनपुट के साथ 
 

Web Title: CM Bhupesh Baghel gave shoulder to mortal remains of Dantewada Naxal Attack soldiers raised Bharat Mata Ki Jai slogans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे