पंजाब सरकार घर-घर पहुंचाएगी राशन, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान- राज्य में शुरू होगी डोर स्टेप डिलीवरी

By मनाली रस्तोगी | Published: March 28, 2022 11:53 AM2022-03-28T11:53:43+5:302022-03-28T11:55:45+5:30

पंजाब में भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने राज्य के लोगों के लिए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का फैसला किया है। 

CM Bhagwant Mann says AAP has decided to start doorstep delivery of ration for people of Punjab | पंजाब सरकार घर-घर पहुंचाएगी राशन, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान- राज्य में शुरू होगी डोर स्टेप डिलीवरी

पंजाब सरकार घर-घर पहुंचाएगी राशन, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान- राज्य में शुरू होगी डोर स्टेप डिलीवरी

Highlightsसीएम मान ने कहा कि हमारे अधिकारी आपको उसी का समय पूछने के लिए बुलाएंगे और उस समय वितरित करेंगे। सीएम भगवंत मान ने ये भी बताया कि ये एक वैकल्पिक योजना है।

चंडीगढ़: पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल, उन्होंने ऐलान किया है कि अब राज्य में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू होगी। ऐसे में अब घर-घर प्रदेश सरकार राशन पहुंचाएगी। खुद अधिकारी इस काम को करने वाले हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने राज्य के लोगों के लिए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का फैसला किया है। 

सीएम मान ने कहा कि हमारे अधिकारी आपको उसी का समय पूछने के लिए बुलाएंगे और उस समय वितरित करेंगे। यह एक वैकल्पिक योजना है। बता दें कि इस योजना को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ही शुरू किया था, लेकिन इसपर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी थी। मालूम हो, आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से कई वादे किए थे। यही नहीं, पार्टी द्वारा राज्य में 300 यूनिट प्रति महीने फ्री करने की घोषणा भी की गई थी। इसके अलावा पंजाब में सरकार बनने के बाद राज्य की हर महिला को पहली अप्रैल से एक हजार रुपये देने का वादा भी किया था।

बताते चलें कि सत्ता में आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। ऐसे में यहां लोग रिश्वत मांगने वाले और अन्य कदाचार में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों से संबंधित वीडियो साझा कर सकते हैं। मान ने शहीद दिवस के अवसर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया और इसे "एंटी करप्शन एक्शन लाइन" करार दिया। मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, "मैंने आपसे वादा किया था कि 23 मार्च को एक फोन नंबर जारी करूंगा, जो 'एंटी करप्शन एक्शन लाइन' कहलाएगा। यह नंबर है- 9501200200।" 

Web Title: CM Bhagwant Mann says AAP has decided to start doorstep delivery of ration for people of Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे