नयी दिल्ली, 11 मई राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह बादल छाये रहे और मौसम विभाग ने शाम में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान इस मौसम में औसत तापमान से एक डिग्री कम 24.2 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में नमी का स्तर 48 प्रतिशत था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन भर बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबादी होने के आसार हैं।
आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।