उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में फटा बादल, पानी का खौफनाक रूप देख सहमे लोग

By रामदीप मिश्रा | Published: July 2, 2018 10:10 AM2018-07-02T10:10:42+5:302018-07-02T10:10:42+5:30

उत्तराखंड के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। बारिश के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे रोक दिया गया है। हाइवे बंद होने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं।

Cloudburst hit Pithoragarh this morning and dam of Seraghat Hydro Power Project was also damaged | उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में फटा बादल, पानी का खौफनाक रूप देख सहमे लोग

उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में फटा बादल, पानी का खौफनाक रूप देख सहमे लोग

देहरादून, 02 जुलाईः उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते सोमवार सुबह सूबे के पिथौरागढ़ जिले के मुंसियारी बलाटी में बादल फट गया है, जिससे कई जगह पानी का भराव और निचले इलाकों में नदी-नाले ओवरफ्लो हो गए हैं। साथ ही साथ सेराघाट हाइड्रोपावर प्लांट को नुकसान पहुंचा है।

हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बादल फटने के बाद का मंजर दिखाई दे रहा है। पानी के तेज बहाव के चलते स्थानीय लोगों की रूह कांप रही है।



उत्तराखंड के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। बारिश के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे रोक दिया गया है। हाइवे बंद होने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। सूबे में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते केदारनाथ यात्रियों में भी कमी देखी जा रही है। यात्रियों को डर सता रहा है कि कहीं भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा न हो जाए।

इधर, मौसम विभाग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है कि आगामी छह जुलाई तक मानसून की सक्रियता करीब 8 राज्यों में रहेगी। इसमें उत्तराखंड से लेकर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार और राजस्थान के इलाके शामिल हैं।

हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक मानसून की हल्की बारिश की आशंका जताई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बादल छाये रहने के कारण तापमान में गिरावट का दौर बरकरार रहने से लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। हालांकि इस बीच उमस भरी गर्मी लोगों के लिये परेशानी का सबब बन सकती है।

वहीं, जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने के बाद घाटी में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई, जबकि घाटी के दक्षिणी हिस्सों में पानी का स्तर घट रहा है। दक्षिण कश्मीर और ग्रीष्मकालीन राजधानी सहित मध्य कश्मीर के निचले इलाकों में भी बाढ़ की चेतावनी जारी की गई और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया। निचले इलाके और श्रीनगर में झेलम नदी के तट पर रहने वाले लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Cloudburst hit Pithoragarh this morning and dam of Seraghat Hydro Power Project was also damaged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे