40 घंटे में 50 हजार फोटो के साथ तैयार की चांद की 'सबसे खूबसूरत' तस्वीर, पुणे के 16 साल के लड़के का कारनामा

By दीप्ती कुमारी | Published: May 20, 2021 06:07 PM2021-05-20T18:07:43+5:302021-05-20T18:07:43+5:30

पुणे के रहने वाले प्रथमेश जाजू ने चांद की 'सबसे साफ' और रंगीन तस्वीर ली है । इसके लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की और 50 हजार तस्वीरें खींचनी पड़ी।

Clearest moon picture taken by 16 years old pune boy prathmaesh jaju | 40 घंटे में 50 हजार फोटो के साथ तैयार की चांद की 'सबसे खूबसूरत' तस्वीर, पुणे के 16 साल के लड़के का कारनामा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपुणे के 16 साल के लड़के ने खींची चांद की सबसे खूबसूरत तस्वीर50000 हजार से ज्यादा तस्वीरों की मदद से मिला परफेक्ट कैप्चरप्रथमेश जाजू ने कहा- इस तस्वीर को प्रोसेस करने में उनका लैपटॉप लगभग क्रैश हो गया

मुंबई:  पुणे के रहने वाले 16 साल के लड़के प्रथमेश जाजू इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं। उन्होंने चांद की बेहद अद्भुत तस्वीरें खींचकर लोगों को हैरान कर दिया है । प्रथमेश की ली हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है । हालांकि आपको बता दे कि  चांद की 'सबसे खूबसूरत तस्वीर' क्लिक करने के लिए प्रथमेश को 50,000 से ज्यादा फोटोज खींचनी पड़ी और एक 186 गीगाबाइट डाटा का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह एस्ट्रोफिजिसिस्ट बनना चाहते हैं ।

 प्रथमेश ने एएनआई को बताया, 'मैंने 3 मई को रात 1 बजे से 4 घंटे तक तस्वीर खींची थी । इस मैंने कई वीडियो और फोटो कैप्चर किये और उसे प्रोसेस करने में मुझे लगभग 38- 40  घंटे लगे। करीब 50,000 तस्वीरें खींचने के बाद मुझे चांद की सबसे क्लियर तस्वीर मिली। इन तस्वीर को एक साथ स्टिच किया और चांद की बारीक जानकारी देखने के लिए तस्वीर को शार्प किया।' 

प्रथमेश ने बताया कि यह डाटा तकरीबन 100 एमबी का था लेकिन उसे प्रोसेस करने पर डाटा का साइज बढ़ कर करीब 186  गीगाबाइट हो गया । जब मैंने उन्हें एक साथ स्टिच किया तो फाइनल डेटा करीब 600 एमबी तक पहुंच गया । प्रथमेश ने बताया कि मुझे इसकी प्रेरणा आर्टिकल और यूट्यूब वीडियो पर देखकर मिली । मैंने वहां इन तस्वीरों को कैप्चर करने प्रोसेसिंग करने के बारे में जानकारी इकट्ठा की ।

उसने चांद की इस खूबसूरत तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और बताया इस तस्वीर को प्रोसेस करने में उनका लैपटॉप लगभग क्रश हो गया। पृथ्वी की तस्वीर बेहद खूबसूरत और रंगीन खींचने के लिए उन्होंने कई उपकरणों की मदद ली। इसमें celestron 5 cassegrain OTA(टेलिस्कोप), ZWO ASI120MC-S सुपर स्पीड USB कैमरा , sky watcher EQ3-2 माउंट और GSO2X BARLOW लेंस का इस्तेमाल शामिल है। 

Web Title: Clearest moon picture taken by 16 years old pune boy prathmaesh jaju

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे