दो गिरोहों के बीच भिड़ंत, घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा, दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 3, 2021 03:20 PM2021-11-03T15:20:31+5:302021-11-03T15:20:31+5:30

Clashes between two gangs, injured person died, two arrested | दो गिरोहों के बीच भिड़ंत, घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा, दो गिरफ्तार

दो गिरोहों के बीच भिड़ंत, घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा, दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन नवंबर पश्चिम दिल्ली के ख्याला में दो गिरोहों के बीच झडप में पिछले दिनों घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जसकरण के रूप में हुई है और वह ग्रंथी जरनैल सिंह का बेटा था और एक आपराधिक मामले में शामिल था।

पुलिस ने जसकरण की मौत के सिलसिले में अज्जू उर्फ सादिक एवं रमेश को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से आग्नेयास्त्र एवं कारतूस बरामद किए गए थे।

पुलिस के अनुसार सोमवार को रात नौ बजकर 13 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को रघुबीर नगर में गोलीबारी की जानकारी मिली। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि तीन व्यक्तियों- जसकरण, हीरा और फिरोज ने सचिन मनचंदा उर्फ बंटी एवं फतेह पर गोलियां चलायीं। बंटी की जांघ एवं फतेह के पेट में गोली लगी।

पुलिस के मुताबिक बंटी और फतेह के गिरोह के अन्य सदस्यों ने जसकरण एवं उसके दोस्त फिरोज को पकड़ लिया । जसकरण इस मारपीट में बुरी तरह जख्मी हो गया वहीं फिरोज के पेट में गोली लगी।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को जसकरण की एक अस्पताल में मौत हो गयी जबकि फिरोज धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। उन दोनों का तीसरा साथी हीरा फरार है। दोनों गिरोह के बीच पुरानी दुश्मनी है।

दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस झड़प का वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ ख्याला में कथित गिरोह प्रतिद्वंद्विता की स्तब्ध करने वाली घटना । ग्रंथी जरनैल सिंह जी के बेटे को बेरहमी से पीटा गया और जान ले ली गयी। मैंने पुलिस उपायुक्त से कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने मुझे बताया कि हमलावरों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है एवं धारा 302 इस मामले में जोड़ी जाएगी।’’

पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clashes between two gangs, injured person died, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे