Citizenship Amendment Bill: कांग्रेस वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा- विभाजनकारी चालक के साथ कैब की सवारी है ‘कैब’ विधेयक

By भाषा | Published: December 9, 2019 10:52 AM2019-12-09T10:52:37+5:302019-12-09T10:52:37+5:30

नागरिकता (संशोधन) विधेयक (कैब) पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को अत्याचार से बचने के लिए भारत में नागरिकता प्रदान करने के लिए है।

Citizenship Amendment Bill: Senior Congress leader Kapil Sibal Says cab ride with divisive driver is 'cab' bill | Citizenship Amendment Bill: कांग्रेस वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा- विभाजनकारी चालक के साथ कैब की सवारी है ‘कैब’ विधेयक

Citizenship Amendment Bill: कांग्रेस वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा- विभाजनकारी चालक के साथ कैब की सवारी है ‘कैब’ विधेयक

Highlightsछह दशक पुराने नागरिकता विधेयक में संशोधन करने के लिए सोमवार दोपहर में नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 पेश होगा। इसके बाद शाम में इस पर बहस और चर्चा होगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक (कैब) को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह विधेयक एक ऐसी ‘कैब’ है जिसका चालक विभाजनकारी है। नागरिकता (संशोधन) विधेयक (कैब) पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को अत्याचार से बचने के लिए भारत में नागरिकता प्रदान करने के लिए है।

कांग्रेस ने कहा कि संसद में वह इस विधेयक का कड़ा विरोध करेगी क्योंकि यह देश के संविधान और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के खिलाफ है। सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘ कैब विधेयक एक ऐसी कैब है जिसका चालक विभाजनकारी है जिसकी नजर राजनीतिक लाभ उठाने के साथ हमारे सामाजिक और संवैधानिक मूल्यों को अस्थिर और नष्ट करने पर है। हाथ मिलाओ देश बचाओ।’’


छह दशक पुराने नागरिकता विधेयक में संशोधन करने के लिए सोमवार दोपहर में नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 पेश होगा। इसके बाद शाम में इस पर बहस और चर्चा होगी।

नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के मुताबिक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण 31 दिसम्बर 2014 तक भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को अवैध शरणार्थी नहीं माना जाएगा बल्कि उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी। 

Web Title: Citizenship Amendment Bill: Senior Congress leader Kapil Sibal Says cab ride with divisive driver is 'cab' bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे