डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के मद्देनजर केंद्र ने राज्यों को भेजा अलर्ट, सार्वजनिक कार्यक्रमों में VVIP की बढ़ाएं सुरक्षा

By आकाश चौरसिया | Updated: July 25, 2024 10:22 IST2024-07-25T09:49:32+5:302024-07-25T10:22:20+5:30

अमेरिका के पेंसिलवेनिया में पूर्व राष्ट्रपति पर हुए हमले के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट भेज दिया है। इसके साथ कहा है कि पबल्कि मीटिंग के दौरान VVIP की सुरक्षा बढ़ाई जाए।

Citing attempt on Trump life Modi govt alerts states wants increased security VVIPs public events | डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के मद्देनजर केंद्र ने राज्यों को भेजा अलर्ट, सार्वजनिक कार्यक्रमों में VVIP की बढ़ाएं सुरक्षा

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट किया हैइसके साथ नोट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर हुए हमले को रेखांकित कियासाथ में ये भी बताया कि पब्लिक मीटिंग में सुरक्षा का खास ध्यान रखें

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 28 राज्यों, संसदीय सुरक्षा और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस मुखिया को अलर्ट करते हुए निर्देश दिए हैं कि ज्यादा जोखिम वाले सम्मानित व्यक्तियों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। इसके साथ सरकार ने उस बात को रेखांकित किया, जिसके तहत डोनाल्ड ट्रंप की जान जाते-जाते बची और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। निर्देश में कहा गया कि रैली, नुक्कड़ सभाओं, पब्लिक इवेंट के मद्देनजर विजिलेंस और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूर करवाएं। इस बात की पुष्टि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट करती है।   

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को पेंसिलवेनिया के बटलर में हुई पब्लिक मीटिंग में एक 20 वर्षीय आरोपी ने उनको निशाना बनाते हुए कई राउंड फायरिंग कर दी। लेकिन इस हमले में उनकी किसी तरह से जान बच गई। खबरों के मुताबिक, एआर 15 राइफल से करीब 8 राउंड की और इस गोलीबारी में ट्रंप को गोली उनके मुड़ने के कारण कान से छू कर निकल गई अन्यथा कुछ और परिणाम होते। इस घटना ने मोदी सरकार की चिंता बढ़ा दी है, जिसने 16 जुलाई को अपने संचार में सात हालिया हत्या के प्रयासों का हवाला दिया। 

इसके अलावा केंद्र ने भेजे अपने नोट में उस बात का जिक्र किया, जब 8 जुलाई, 2022 को पब्लिक रैली के दौरान जापान के पूर्व पीएम शिंजो एबे की कुछ इसी तरह हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा 3 नवंबर, 2022 को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर भी इसी तरह का हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आई। अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज 1 सितंबर, 2022 को हत्या के प्रयास से बच गईं, क्योंकि एक व्यक्ति ने उनके सिर के पास भरी हुई पिस्तौल से गोली चलाने की असफल कोशिश की। एक्सप्रेस ने ये जानकारी केंद्र के आंतरिक सुरक्षा प्रभाग संचार का हवाला देते हुए एक अधिकारी के हवाले से कहा।

स्लोवाक के पीएम रॉबर्ट फिको..
15 अप्रैल 2023 को जापान के पूर्व PM फ्यूमो किशिदा पर स्मोक बम से हमला किया, जब वो भीड़ की ओर बढ़ रहे थे और यही नहीं, पिछले साल 9 अगस्त को इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की घातक गोलीबारी हुई थी। सबसे पास में 15 मई 2024 को पब्लिक इवेंट में स्लोवाक के पीएम रॉबर्ट फिको को गोली मारी गई और वो घायल हो गए।

केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए निर्देश में सुरक्षा को लेकर तीन बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शारीरिक सुरक्षा उपाय, तकनीकी सर्विलांस और आक्समिक अभ्यास, साथी ही व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारियों (PSO) की भूमिका को ध्यान रखते हुए भेजा। 

Web Title: Citing attempt on Trump life Modi govt alerts states wants increased security VVIPs public events

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे