सीआईएसएफ जवान ने दिल्ली मेट्रो के यात्री की जान बचाई

By भाषा | Published: February 19, 2021 07:26 PM2021-02-19T19:26:56+5:302021-02-19T19:26:56+5:30

CISF jawan saves Delhi Metro's passenger | सीआईएसएफ जवान ने दिल्ली मेट्रो के यात्री की जान बचाई

सीआईएसएफ जवान ने दिल्ली मेट्रो के यात्री की जान बचाई

नयी दिल्ली, 19 फरवरी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने दिल्ली मेट्रो में बेहोश हो गए 45 वर्षीय एक व्यक्ति की जान बचाई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना इंद्रप्रस्थ स्टेशन पर बृहस्पतिवार शाम सात बजकर 40 मिनट पर हुई। व्यक्ति (द्वारका-नोएडा) मेट्रो से उतरने के बाद प्लेटफॉर्म पर बेहोश हो गया था। सीसीटीवी फीड की निगरानी ड्यूटी पर तैनात कर्मी अनिल गुंजा ने जैसे ही यह देखा वह व्यक्ति को देखने के लिए तत्काल आए और आपात उपचार प्रक्रिया सीपीआर दी, जिसके बाद वह होश में आ पाया।

व्यक्ति शहर के उत्तर नगर ईस्ट के रहनेवाला है और उसे निकटतम अस्पताल ले जाया गया और जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई। सीपीआर एक आपात चिकित्सकीय प्रक्रिया है और इसे तब किया जाता है जब हृदय की गति रुक जाए। सीआईएसएफ के पास ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा का जिम्मा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CISF jawan saves Delhi Metro's passenger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे