महामारी को देखते हुए सीआईएससीई ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं

By भाषा | Updated: June 1, 2021 22:42 IST2021-06-01T22:42:23+5:302021-06-01T22:42:23+5:30

CISCE canceled class 12 board exams in view of pandemic | महामारी को देखते हुए सीआईएससीई ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं

महामारी को देखते हुए सीआईएससीई ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं

नयी दिल्ली, एक जून सीआईएससीई ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय किया है।

बोर्ड के सचिव गेरी अराथून ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। वैकल्पिक आकलन मानकों की जल्द घोषणा की जाएगी।’’

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) का निर्णय सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की तर्ज पर लिया गया है। सीबीएसई परीक्षाओं का रद्द करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक के दौरान लिया गया।

सीआईएससीई ने मंगलवार की रात जारी आधिकारिक आदेश में कहा, ‘‘देश में कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सीआईएससीई ने 2021 के लिए आईएससी (12वीं कक्षा) की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय किया है। छात्रों, शिक्षकों और इस प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा, स्वास्थ्य हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।’’

इसने कहा, ‘‘परीक्षा परिणाम एक प्रणाली के आधार पर तैयार किया जाएगा जिसमें स्कूलों द्वारा आयोजित आंतरिक परीक्षाओं को भी शामिल किया जाएगा। स्कूलों को आने वाले समय में इस प्रणाली के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।’’

12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने के बाद अगर कुछ छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे तो सीआईएससीई ऐसे छात्रों को अनुकूल माहौल होने के बाद लिखित परीक्षा देने का विकल्प देगी।

सीआईएससीई ने पिछले हफ्ते संबद्ध स्कूलों से छात्रों के 11वीं कक्षा और इस सत्र के दौरान 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों का औसत मुहैया कराने के लिए कहा था। परीक्षाएं चार मई से होने वाली थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CISCE canceled class 12 board exams in view of pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे