सिने सितारों ने कहा, बहुत जल्दी छोड़कर चले गए माराडोना

By भाषा | Published: November 26, 2020 01:47 PM2020-11-26T13:47:24+5:302020-11-26T13:47:24+5:30

Cine stars said, Maradona left very early | सिने सितारों ने कहा, बहुत जल्दी छोड़कर चले गए माराडोना

सिने सितारों ने कहा, बहुत जल्दी छोड़कर चले गए माराडोना

मुंबई/लंदन, 26 नवंबर बॉलीवुड सितारों शाहरुख खान, अजय देवगन, निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी और आसिफ कपाड़िया सहित कई फिल्मी हस्तियों ने दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अर्जेंटीना के इस महान फुटबालर को हमेशा याद किया जाएगा।

दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार 1986 विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया । पिछले लंबे समय से वह कोकीन की लत और मोटापे से जुड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे थे ।

खेल के लिए अपने शैक के लिए मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने माराडोना की विश्वकप पकड़े एक तस्वीर साझा की और लिखा,“आपको हमेशा याद रखा जाएगा और उम्मीद है कि आप जन्नत का उसी तरह से मनोरंजन करेंगे जैसे आपने इस दुनिया को रिझाया है।ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।”

अपनी आगामी फिल्म ‘मैदान’ में फुटबाल कोच का किरदार निभा रहे अजय देवगन ने ट्वीट किया,“ फिल्म ‘मैदान’ के कारण मैं खेल को समझ पाया। वह एक दिग्गज फुटबॉलर और जुनूनी खिलाड़ी थे। उनके जाने से बहुत दुखी हूं।”

मोटवानी ने कहा कि माराडोना पहले फुटबॉल के खिलाड़ी थे जिसके बारे में उन्होंने सुना था।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘1986 का फाइनल मैच देखने के बाद मैंने फुटबॉल देखना शुरु कर दिया। विश्वास नहीं हो रहा कि वह इतनी जल्दी चले गए।”

फिल्मकार ने लोगों से भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया द्वारा दिवंगत स्टार पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘डिएगो माराडोना’ देखने के लिए भी कहा।

फुटबॉल और माराडोना के प्रशंसक, कपाड़िया ने कहा कि माराडोना की मौत को स्वीकार करना उनके लिए काफी मुश्किल है।

ऑस्कर विजेता कपाड़िया ने ट्वीट किया, ‘मैंने उनके साथ 10 घंटे बिताये थे! मैंने उनके बाएं पैर को छुआ। हमने उनके असल व्यक्तित्व को दुनिया के सामने लाने की पूरी कोशिश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cine stars said, Maradona left very early

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे