मिजोरम में 10 महीने बाद खुले चर्च

By भाषा | Updated: February 7, 2021 18:54 IST2021-02-07T18:54:14+5:302021-02-07T18:54:14+5:30

Church opens in Mizoram after 10 months | मिजोरम में 10 महीने बाद खुले चर्च

मिजोरम में 10 महीने बाद खुले चर्च

एजल, सात फरवरी मिजोरम में कोविड-19 के कारण 10 महीने तक बंद रहने के बाद रविवार से चर्च फिर से खुल गए हैं।

सरकार ने चर्च खोलने की अनुमति दी है लेकिन वहां क्षमता से महज 50 प्रतिशत लोगों को ही बैठने और शनिवार तथा रविवार को ही दिन में सर्विस (प्रार्थना) की अनुमति होगी।

कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद ईसाई बहुल राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लिया गया है। महामारी के कारण राज्य के सभी धार्मिक स्थल 22 मार्च, 2020 से ही बंद थे।

राज्य के सेवेंथ-डे एडवेंटिस्ट चर्च शनिवार को ही खुल गए लेकिन बैपटिस्ट, प्रेस्बीटेरियन और अन्य समूहों से जुड़े ज्यादातर चर्च रविवार को खुले।

राज्य में कोविड-19 के मामलों में कमी आ रही है और संक्रमण की दर घटकर 2.04 प्रतिशत रह गई है।

रविवार तक राज्य में 4,382 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 23 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 4,350 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक नौ लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Church opens in Mizoram after 10 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे