नोएडा: बिना अनुमति नहीं मना सकेंगे क्रिसमस-नए साल का जश्न, कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए परमिशन लेना हुआ जरूरी-नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 21, 2022 08:03 AM2022-12-21T08:03:49+5:302022-12-21T08:28:33+5:30

गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि अगर कोई इस नियम को सही से पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। यही नहीं इस दौरान कोरोना के नियम को भी फॉलो करने की बात कही जा रही है।

Christmas-New Year celebration program permission mandatory take action rule break said Gautam Buddha Nagar noida district admin | नोएडा: बिना अनुमति नहीं मना सकेंगे क्रिसमस-नए साल का जश्न, कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए परमिशन लेना हुआ जरूरी-नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsनोएडा में क्रिसमस व नववर्ष को लेकर जिला प्रशासन ने सूचना जारी किया है। इसके तहत क्रिसमस व नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूर्व अनुमति लेना जरूरी हो गया है।यही नहीं इस दौरान कोरोना वायरस संबंधी नियमों का भी पालन किया जाएगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने क्रिसमस पर्व और नववर्ष पर मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूर्व अनुमति लेना जरूरी कर दिया है। यदि बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो आयोजकों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 क्रिसमस और नववर्ष को लेकर प्रशासन ने क्या कहा है

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि 25 दिसंबर को क्रिसमस और 31 दिसंबर की रात को नए वर्ष के स्वागत के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए सक्षम प्राधिकारी जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेना अनिवार्य है। 

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस संबंधी नियमों का भी पालन करना होगा। चौहान ने कहा कि यदि कहीं पर भी बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन होता पाया जाता है तो कार्यक्रम को रोकने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

दो साल की खराब बाजार के बाद इस साल होटलों और रिसॉर्ट हुए पूरी तरीके से बुक

घरेलू आतिथ्य उद्योग इस बार क्रिसमस और नए साल के मौके पर भरपूर फायदा उठाने के लिए तैयार है। महामारी के चलते पिछले दो वर्षों में कारोबार बुरी तरह प्रभावित होने के बाद इस बार कई होटलों और रिसॉर्ट के कमरे पूरी तरह बुक हो गए हैं। 

आतिथ्य कारोबार से जुड़े लोगों के मुताबिक इस बार गोवा, केरल और शिमला जैसे पारंपरिक लोकप्रिय स्थानों के अलावा लोनावाला, विशाखापट्टनम, धर्मशाला, उदयपुर, मनाली और गिर जैसे गंतव्यों के लिए अच्छी मांग देखी जा रही है। 

हमारे कुछ रिसॉर्ट में दिसंबर में एक भी रूम खाली नहीं है-एमएचआरआईएल 

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विजय दीवान ने ई-मेल के जवाब में कहा, ''साल के अंत में त्योहारी सीजन काफी सकारात्मक नजर आ रहा है और यह साल आतिथ्य क्षेत्र के लिए अब तक के सबसे अच्छे वर्षों में से एक होगा।'' 

महिंद्रा हॉलीडेज एडं रिसॉर्ट इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ कविंदर सिंह ने कहा, ''वास्तव में यह 2020 के बाद पहला सही क्रिसमस और नया साल होगा... हमारे कुछ रिसॉर्ट में दिसंबर में एक भी कमरा उपलब्ध नहीं है, क्योंकि लोगों ने सभी को बुक कर लिया है।'' 

लोग इन जगहों पर भी जा रहे है

इस पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि लोग गोवा जैसे लोकप्रिय स्थलों के अलावा कूर्ग, गिर, शिमला और मनाली जा रहे हैं, जबकि कुछ सिंगापुर और दुबई जैसे स्थानों की यात्रा भी कर रहे हैं। होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष के बी काचरू ने कहा कि कमरों की एडवांस बुकिंग बहुत तेज है और लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि आगामी शादी के सीजन के लिए भी मांग में तेजी है। 

Web Title: Christmas-New Year celebration program permission mandatory take action rule break said Gautam Buddha Nagar noida district admin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे