देश भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाएगा। ऐसे में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोग अपने घरों को सजाने में लगे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो क्रिसमस के दिन अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान भी कर रहे होंगे।
क्रिसमस के इस त्योहर पर आप अपने सगे-सम्बंधियों और रिश्तेदारों को इस त्योहार की बधाई व्हॉटसएप और मैसेज पर दे सकते हैं। नीचे दिए गए संदेशों को आप दोस्तों और करीबियों को भेजकर क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं।
1. क्रिसमस का उमंग और उत्साह,हमेशा आपके जीवन को,खुशियों से सराबोर रखे ! Merry Christmas 2018
2. खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह। Merry Christmas 2018
3. इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे।Merry Christmas 2018
4. देवदूत बनके कोई आएगा,सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,तौफे खुशियों के दे जायेगा!Merry Christmas 2018
5. क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,लाये खुशियाँ अपार, संता आये आपके द्वार,शुभकामना हमारी करें स्वीकार,Merry Christmas 2018
6. रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,और हर दिन आप नए-नए तौफे पायेंMerry Christmas 2018
7. ना कार्ड भेज रहा हूं,ना कोई फूल भेज रहा हूं,सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,क्रिसमस और नव वर्ष की,शुभकामनाएं भेज रहा हूंMerry Christmas SMS 2018
8. लो आ गया जिसका था इंतजार,सब मिल कर बोलो मेरे यार,दिसम्बर लाया क्रिसमस बहार,मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यारMerry Christmas 2018
9. बच्चों का दिन तौफों का दिन,सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना।Merry Christmas 2018
10. दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है,Merry Christmas 2018