चिराग का नीतीश पर हमला जारी, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने संबंधी सवाल को टाल गए

By भाषा | Updated: January 19, 2021 23:43 IST2021-01-19T23:43:40+5:302021-01-19T23:43:40+5:30

Chirag's attack on Nitish continues, the question of joining the Union Council of Ministers averted | चिराग का नीतीश पर हमला जारी, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने संबंधी सवाल को टाल गए

चिराग का नीतीश पर हमला जारी, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने संबंधी सवाल को टाल गए

पटना, 19 जनवरी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे गए सवाल को टाल गए।

लंबे समय के बाद राज्य के दौरे पर आए लोजपा प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘केंद्र में सरकार ठीक चल रही है पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार की बहुत जरूरत है क्योंकि मंत्रियों के पास बहुत सारे विभाग हैं।’’

चिराग ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के लिए नीतीश को जिम्मेवार ठहराते हुए आरोप लगाया, ‘‘हमारे मुख्यमंत्री के लिए राज्य नहीं, उनकी पार्टी सर्वोच्च प्राथमिकता रखती है।’’

उन्होंने कहा ‘‘यह ऐसे समय में हो रहा है जब कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है और मुख्यमंत्री खुद गृह मंत्रालय संभाल रहे हैं।’’

लोजपा प्रमुख ने कहा ‘‘हमने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक यह नई सरकार छह महीने पूरे नहीं कर लेती हम कोई कदम नहीं उठाएंगे। इसके बाद इसकी उपलब्धियों और विफलताओं को ध्यान में रखते हुए हम अपना कार्यक्रम शुरू करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chirag's attack on Nitish continues, the question of joining the Union Council of Ministers averted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे