बिहार में चिकित्सा व्यवस्था की दयनीय स्थिति को लेकर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

By एस पी सिन्हा | Published: September 15, 2023 04:16 PM2023-09-15T16:16:29+5:302023-09-15T16:16:29+5:30

बिहार में चिकित्सा व्यवस्था की इस दयनीय स्थिति और अनियमितता को लेकर चिराग ने नीतीश कुमार को उन सबका स्मरण कराया है।

Chirag Paswan takes a jibe at Nitish Kumar over the pathetic condition of the medical system in Bihar | बिहार में चिकित्सा व्यवस्था की दयनीय स्थिति को लेकर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

बिहार में चिकित्सा व्यवस्था की दयनीय स्थिति को लेकर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

Highlightsचिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को बिहार के आम लोगों की चिंता करने की नसीहत दी हैराज्य में चिकित्सा व्यवस्था की दयनीय स्थिति और अनियमितता को लेकर चिराग ने नीतीश कुमार को उन सबका स्मरण कराया

पटना:बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को पटना के अत्याधुनिक अस्पताल पारस में भर्ती कराए जाने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उनका हाल जानने पारस अस्पताल जाने पर लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने उन्हें बिहार के आम लोगों की चिंता करने की नसीहत दी है। 

चिराग ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, अच्छा लगा आज जब आप मुख्य सचिव के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल पहुंचे। मैं भी मुख्य सचिव के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पर आपसे आम बिहारियों के स्वास्थ्य की चिंता की भी उम्मीद रखता हूं। क्या आपने उन अस्पतालों का कभी निरीक्षण किया जहां मोतियाबिंद के ऑपरेशन में आंखे निकाल ली जाती हो, जहां अस्पतालों में बारिश का पानी भरा हो, जहां बेड और ऑक्सीजन की कमी हो और जहां जांच सुविधाओं के अभाव में मरीज दम तोड़ देते हों।‘

दरअसल, बिहार के कई अस्पतालों की तस्वीरें सामने आती रही हैं, जब वहां बारिश का पानी टपकता दिखा है। कभी छत से प्लास्टर झड़कर मरीजों और चिकित्साकर्मियों पर गिरा है। यहां तक कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन में आंखे निकाल लेने के मामले में न्यायालय ने भी सख्त टिप्पणी की है। 

बिहार में चिकित्सा व्यवस्था की इस दयनीय स्थिति और अनियमितता को लेकर चिराग ने नीतीश कुमार को उन सबका स्मरण कराया है। साथ ही उन्हें नसीहत दी है कि आप अगर इसी तर्ज पर बिहार के जर्जर अवस्था वाले उन अस्पतालों का भी निरीक्षण करेंगे तो यह आम आदमी के हित में होगा। 

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालने के बाद तेजस्वी यादव ने पटना के पीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्हें कई प्रकार की अनियमितता दिखी थी। तेजस्वी के द्वारा कई अहम निर्देश दिए जाने के बावजूद भी राज्य के अस्पतालों में अनियमितता के कई मामले उजागर होते रहते हैं। ऐसे में राज्य के मुख्य सचिव के निजी अस्पताल में उपचार कराने और वहां नीतीश कुमार के जाने पर चिराग ने राज्य सरकार को आईना दिखाया है।

Web Title: Chirag Paswan takes a jibe at Nitish Kumar over the pathetic condition of the medical system in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे