चिन्मयी श्रीपद ने शाहरूख, उनके परिवार के लिए प्रार्थना की

By भाषा | Updated: October 21, 2021 17:38 IST2021-10-21T17:38:50+5:302021-10-21T17:38:50+5:30

Chinmayi Shripad prays for Shah Rukh, his family | चिन्मयी श्रीपद ने शाहरूख, उनके परिवार के लिए प्रार्थना की

चिन्मयी श्रीपद ने शाहरूख, उनके परिवार के लिए प्रार्थना की

चेन्नई, 21 अक्टूबर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका चिन्मयी श्रीपद ने बृहस्पतिवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान एवं उनके परिवार के लिए प्रार्थना की क्योंकि क्रूज पोत पर नशा की पार्टी करने के मामले में उनके बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से परिवार मुश्किलों का सामना कर रहा है।

श्रीपद ने शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘‘चेन्नई एक्सप्रेस’’ में ‘‘तितली’’ गाना गाया है।

उन्होंने कहा कि शाहरूख खान ने उनके ‘‘तितली’’ गाने की काफी प्रशंसा की थी और पहली बार किसी अभिनेता ने मेरे गाने की प्रशंसा की थी।

गायिका ने अभिनेता के परिवार के प्रति समर्थन जताते हुए लिखा, ‘‘जो कुछ भी हो रहा है वह मेरी समझ के बाहर है लेकिन मैं प्रार्थना करती हूं कि परिवार जिस कठिन समय से गुजर रहा है वह जल्द खत्म हो जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinmayi Shripad prays for Shah Rukh, his family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे