अपनी विदेश नीति का पुनर्मूल्यांकन कर बेहतर वैश्विक भागीदार बने चीन: त्सेरिंग

By भाषा | Updated: October 24, 2021 00:04 IST2021-10-24T00:04:06+5:302021-10-24T00:04:06+5:30

China to become a better global partner by re-evaluating its foreign policy: Tsering | अपनी विदेश नीति का पुनर्मूल्यांकन कर बेहतर वैश्विक भागीदार बने चीन: त्सेरिंग

अपनी विदेश नीति का पुनर्मूल्यांकन कर बेहतर वैश्विक भागीदार बने चीन: त्सेरिंग

गंगटोक, 23 अक्टूबर भारत में निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रमुख पेन्पा त्सेरिंग ने शनिवार को कहा कि चीन को अपनी विदेश नीति का पुनर्मूल्यांकन करते हुए एक बेहतर वैश्विक भागीदार बनने के लिए काम करना चाहिए।

उन्होंने यह दावा भी किया कि चीन के साथ नाथू ला दर्रे के माध्यम से सीमा व्यापार एकतरफा मामला बन गया है, जिसमें चीन व्यापार व्यवस्था से अधिक लाभ प्राप्त कर रहा है।

इस साल की शुरुआत में सिक्योंग अथवा निर्वासित सरकार के प्रमुख चुने गए त्सेरिंग ने यह भी कहा कि चीन ने अपने पड़ोसियों के प्रति आक्रामक रुख अपनाया है।

उन्होंने कहा, ''व्यापार बराबर होना चाहिए, लेकिन चीन हमेशा बढ़त लेता रहा है, फिर चाहे वह व्यापार मार्ग (सिक्किम में नाथू ला के माध्यम से) से भारत के निर्यात को विशिष्ट वस्तुओं तक सीमित रखने के का मामला क्यों न हो।''

उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने भारत के साथ सीमा मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाया है और बीजिंग को अब ''अपनी विदेश नीति का पुनर्मूल्यांकन'' कर एक बेहतर वैश्विक भागीदार बनना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China to become a better global partner by re-evaluating its foreign policy: Tsering

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे