बाल सुधार गृहों में बच्चों को देश के अच्छे नागरिक बनने का अवसर दिया जाना चाहिए: न्यायमूर्ति ललित

By भाषा | Published: August 28, 2021 11:33 PM2021-08-28T23:33:11+5:302021-08-28T23:33:11+5:30

Children in correctional homes should be given opportunity to become good citizens of the country: Justice Lalit | बाल सुधार गृहों में बच्चों को देश के अच्छे नागरिक बनने का अवसर दिया जाना चाहिए: न्यायमूर्ति ललित

बाल सुधार गृहों में बच्चों को देश के अच्छे नागरिक बनने का अवसर दिया जाना चाहिए: न्यायमूर्ति ललित

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यू यू ललित ने शनिवार को कहा कि बाल सुधार गृहों में रखे गए बच्चों को देश के अच्छे नागरिक बनने का पूरा मौका दिया जाना चाहिए। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में न्यायमूर्ति ललित ने कहा, “कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों की एक बड़ी संख्या बाल सुधार गृहों में है। पिछले एक साल से देशभर में उनकी शिक्षा बाधित हुई है।” उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि बहुत से मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा प्रदान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बाल सुधार गृहों में इस विषय पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। यह बच्चे हमारी देखरेख में हैं इसलिए हमें उन्हें हर वह अवसर देना चाहिए जिससे कि वे देश के अच्छे नागरिक बन सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Children in correctional homes should be given opportunity to become good citizens of the country: Justice Lalit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे