केरल में बच्चे की हथौड़ा मारकर हत्या, मां और दादी जख्मी

By भाषा | Updated: October 3, 2021 18:25 IST2021-10-03T18:25:19+5:302021-10-03T18:25:19+5:30

Child killed with hammer in Kerala, mother and grandmother injured | केरल में बच्चे की हथौड़ा मारकर हत्या, मां और दादी जख्मी

केरल में बच्चे की हथौड़ा मारकर हत्या, मां और दादी जख्मी

इडुक्की (केरल), तीन अक्टूबर केरल में पारिवारिक कलह के चलते छह वर्षीय बच्चे के सिर पर उसके एक रिश्तेदार ने कथित रूप से हथौड़ा मार दिया, जिससे रविवार को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह रिश्तेदार आज तड़के बच्चे के घर में घुस आया और सभी पर हथौड़े से वार करने लगा। उन्होंने बताया कि हमले में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां और दादी गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं जिनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना तब हुई जब सभी सो रहे थे। बच्चे की 15 वर्षीय बहन बच गई और उसने शोर मचा दिया।

पुलिस ने बताया कि शोर सुनकर पड़ोसी आ गए जिन्हें देखते ही आरोपी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child killed with hammer in Kerala, mother and grandmother injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे