कुएं में गिरकर डूबने से बालक की मौत
By भाषा | Updated: July 24, 2021 15:37 IST2021-07-24T15:37:45+5:302021-07-24T15:37:45+5:30

कुएं में गिरकर डूबने से बालक की मौत
कौशांबी (उप्र) 24 जुलाई उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में खेलते समय 11 साल का एक बच्चा कुयें में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बच्चे का शव कुयें से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के मारूफपुर मजरा चमरूपुर गांव निवासी सरताज (11) अन्य बच्चों के साथ खेलते समय शुक्रवार की शाम गांव के ही एक कुएं में गिर गया जिसमें डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने आज मृतक का शव कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।