हादसे में बाल विकास परियोजना अधिकारी की मौत

By भाषा | Updated: February 16, 2021 23:04 IST2021-02-16T23:04:59+5:302021-02-16T23:04:59+5:30

Child development project officer died in an accident | हादसे में बाल विकास परियोजना अधिकारी की मौत

हादसे में बाल विकास परियोजना अधिकारी की मौत

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 16 फरवरी फतेहपुर जिले में हुसैनगंज क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) की मौत हो गयी।

जिला अस्पताल की आपातकालीन सेवा में तैनात चिकित्सक ए. के. सचान ने बताया कि भिटौरा ब्लॉक में सीडीपीओ के पद पर तैनात ऊषा सिंह (55) को ग्राम विकास अधिकारी अक्षय कुमार इलाज के लिये अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सक ने कुमार के हवाले से बताया कि सीडीपीओ उनके साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर शाम को ब्लॉक कार्यालय से फतेहपुर शहर आ रही थीं। रास्ते में हुसैनगंज क्षेत्र स्थित सलेमाबाद गांव के नजदीक उनकी मोटरसाइकिल के सामने अचानक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में वाहन अनियंत्रित हो गया। ऊषा सड़क पर गिर गयीं और चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child development project officer died in an accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे