उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र ऋषिकेश का दौरा किया

By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:09 IST2021-03-26T21:09:20+5:302021-03-26T21:09:20+5:30

Chief Secretary of Uttarakhand visits Kumbh Mela area Rishikesh | उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र ऋषिकेश का दौरा किया

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र ऋषिकेश का दौरा किया

ऋषिकेश, 26 मार्च उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने शुक्रवार को कुंभ मेला क्षेत्र ऋषिकेश का दौरा किया।इस दौरान राजकीय अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई।

उन्होंने अस्पताल प्रशासन को तत्काल निजी वार्डों को सुसज्जित करने से लेकर अन्य वार्डों व बन्द पड़ी लिफ्ट को दुरुस्त करने के आदेश देते हुए कहा कि वह छह अप्रैल को फिर से अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।

हालांकि, अधिकारी ने गंगा किनारे स्थित प्रसिद्ध घाटों में से एक त्रिवेणी घाट की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया और कहा कि सभी काम अनिवार्य रूप से 31 मार्च तक पूरे कर लिए जाएं।

हरिद्वार कुंभ एक अप्रैल से शुरू हो रहा है जो 30 अप्रैल तक चलेगा। ऋषिकेश के कुछ हिस्से भी कुंभ मेला क्षेत्र के तौर पर अधिसूचित किए गए हैं।

कुंभ मेला क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के नाकाफी इंतजाम को लेकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने वाले सच्चिदानंद डबराल के अधिवक्ता शिव भट्ट भी इस दौरान मुख्य सचिव के साथ थे।

उच्च न्यायालय ने हाल में राज्य सरकार को कुंभ मेला क्षेत्र में व्यवस्थाएं मजबूत करने तथा कोविड-19 दिशानिर्देशों के सख्ती से अनुपालन कराने के आदेश दिए थे।

इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्य सचिव के साथ कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत, मेला वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जन्मेजय खंडूरी, देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेश रावत, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा सहित दर्जनों अधिकारियों ने कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश का भ्रमण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Secretary of Uttarakhand visits Kumbh Mela area Rishikesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे