मदुरै अधीनम के प्रमुख के निधन पर मुख्यमंत्री स्टालिन और नेताओं ने शोक प्रकट किया

By भाषा | Updated: August 14, 2021 15:50 IST2021-08-14T15:50:51+5:302021-08-14T15:50:51+5:30

Chief Minister Stalin and leaders condoled the death of Madurai Adhinam chief | मदुरै अधीनम के प्रमुख के निधन पर मुख्यमंत्री स्टालिन और नेताओं ने शोक प्रकट किया

मदुरै अधीनम के प्रमुख के निधन पर मुख्यमंत्री स्टालिन और नेताओं ने शोक प्रकट किया

चेन्नई, 14 अगस्त तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और कई पदाधिकारियों ने राज्य के सबसे पुराने शैव मठ ‘मदुरै अधीनम’ के 292वें प्रमुख, अरुणगिरिनाथ ज्ञानसंबंता देसिका परमाचार्य स्वामीगल के निधन पर शोक व्यक्त किया। वह 77 वर्ष के थे।

मठ प्रमुख ने मदुरै के एक अस्पताल में शुक्रवार की रात अंतिम सांस ली। उन्हें सांस लेने में तकलीफ संबंधी बीमारी को लेकर आठ अगस्त को भर्ती कराया गया था। युवावस्था में पत्रकार रहे, अरुणागिरिनाथ ज्ञानसंबंता देसिका परमाचार्य को तमिल के प्रति उनके समर्पण एवं शैव धर्म के प्रति भक्ति के लिए नेताओं समेत कई का प्रेम एवं सम्मान प्राप्त हुआ। उन्होंने श्रीलंका के तमिल लोगों की कुशलता में दिलचस्पी ली और प्रभावी रूप से आध्यात्म एवं सामाजिक कार्यों में योदगान दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उनकी आध्यात्मिक और सार्वजनिक सेवा के लिए सभी से प्यार मिला और श्री अरुणगिरिनाथ के अनुयायियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की।

संत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम और सह समन्वयक के. पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने लगभग आधी सदी तक शैव पंथ और समाज सेवा के लिए काम किया।

अन्नाद्रमुक नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा, “ दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान था और कई मौकों पर उन्होंने जयललिता के कल्याणकारी पहलों का समर्थन किया।”

उन्हें तमिल और शाकाहार का संरक्षक बताते हुए पीएमके के संस्थापक डॉ एस रामदॉस ने कहा, "उनके मन में मेरे लिए प्यार और सम्मान था। वह शराब के खिलाफ थे... उनका निधन तमिल और शाकाहार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।"

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई, एमडीएमके सुप्रीमो वाइको और द्रमुक युवा सचिव एवं चेपक-तिरुवल्लिकेनी से विधायक उदयनिथि स्टालिन और द्रविड़ कड़गम प्रमुख के वीरमणि ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Stalin and leaders condoled the death of Madurai Adhinam chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे