हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के आठ अधिकारियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया
By भाषा | Updated: December 11, 2020 23:06 IST2020-12-11T23:06:10+5:302020-12-11T23:06:10+5:30

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के आठ अधिकारियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया
चंडीगढ़, 11 दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के आठ अधिकारियों पर आरोप पत्र दायर करने का आदेश दिया।
पंचकुला के एक निवासी ने ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराई थी कि सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके बाद खट्टर ने यह आदेश दिया।
इस संबंध में पंचकूला के निवासी ने मुख्यमंत्री के ट्विटर खाते पर एक खबर साझा की थी।
एक वक्तव्य के अनुसार, घग्गर नदी के पार के सेक्टरों में सड़क निर्माण में ठेकेदारों की मिलीभगत से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला द्वारा कथित खराब गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था।
वक्तव्य में कहा गया, “शिकायत में कहा गया था कि प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों का भ्रष्टाचार किया जा रहा था। राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।