बिजली दर में बढ़ोतरी के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार ने केन्द्र पर साधा निशाना, देश में एकरूपता लाने की रखी मांग

By एस पी सिन्हा | Published: March 31, 2023 03:28 PM2023-03-31T15:28:27+5:302023-03-31T15:42:38+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि बिजली की दर नहीं बढ़ने देंगे। सरकार 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को यह अतिरिक्त भार वहन करना होगा।

Chief Minister Nitish Kumar targeted the central government on the issue of increase in electricity rate demanded to bring uniformity in the country | बिजली दर में बढ़ोतरी के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार ने केन्द्र पर साधा निशाना, देश में एकरूपता लाने की रखी मांग

फाइल फोटो

Highlightsबिजली बढ़ोतरी के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने केंद्र पर साधा निशानानीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि बिहार में बिजली की दर नहीं बढ़ने देंगे।

पटना: बिहार में बिजली दर में हुई बढ़ोतरी के लेकर भाजपा  द्वारा हंगामा मचाये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने बिजली के रेट पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश के सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र से भी महंगी बिजली बिहार को मिल रही है।

उन्होंने बिहार विधानसभा में कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सभी राज्यों को एक ही रेट पर बिजली उपलब्ध करवाई जाए। विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि बिहार में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि बिजली की दर नहीं बढ़ने देंगे। सरकार 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को यह अतिरिक्त भार वहन करना होगा।

पहले 8895 करोड़ रुपए का भार वहन करना होता था। सभी को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए। राज्य में बढ़ी हुई दरें कल 1 अप्रैल से ही लागू होनी थी। इसलिए हमने आज ही बिजली दर में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला कैबिनेट से कर लिया है।

नीतीश कुमार जब सदन में बिहार में बिजली बिल में हुई बढ़ोतरी को लेकर अपनी बात रख रहे थे तो उसी दौरान भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर बीच में उठ खड़े हुए और टोका- टाकी करने लगे।

तभी नीतीश कुमार उन पर भड़क गए और कहने लगे कि अरे यार पहले सुनो तो सही। जब देखो तब तुम फालतू बोलते रहते हो। पहले कहां थे, अब कहां हो, हमको नहीं मालूम है।

वहीं, सदन के अंदर उर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि राज्य में बिजली की दर में 24 फीसदी की जो वृद्धि का फैसला लिया गया था उसमें सरकार ने 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि लगातार चार सालों से बिजली दलों में कोई वृद्धि नहीं गई थी।

पांचवे साल 24 फीसदी वृद्धि का निर्णय लिया गया। अब सरकार ने बढ़े बिजली दर पर 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। अब उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं होगा।

उर्जा मंत्री ने कहा कि विपक्षी लोग हल्ला कर रहे थे कि सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि कर दी। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने एक साथ 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला लिया है। यह बहुत बड़ा निर्णय है। इसको लेकर उनकी तारीफ होनी चाहिए।

Web Title: Chief Minister Nitish Kumar targeted the central government on the issue of increase in electricity rate demanded to bring uniformity in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे