मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पदक जीतने पर सिंधू को बधाई दी

By भाषा | Updated: August 1, 2021 20:29 IST2021-08-01T20:29:52+5:302021-08-01T20:29:52+5:30

Chief Minister Hemant Soren congratulates Sindhu on winning the medal | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पदक जीतने पर सिंधू को बधाई दी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पदक जीतने पर सिंधू को बधाई दी

रांची, एक अगस्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तोक्यो ओलंपिक में महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा में रविवार को कांस्य पदक जीतने पर पी वी सिंधू को बधाई दी और कहा कि पदक जीतकर उन्होंने देश का मान बढ़ाया है।

सोरेन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पीवी सिंधू ने पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सिंधु के पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी और अपने संदेश में कहा, ‘‘एक बार फिर देश की महिला शक्ति ने देश का मान बढ़ाया है।’’

दास ने कहा कि सिंधू ने एक दिन पूर्व ही चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद हिम्मत नहीं हारी और आज चीन की बिंग जियाओ को सीधे सेट्स में हराकर देश के लिए कांस्य पदक जीता जिससे पूरा देश गौरवान्वित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Hemant Soren congratulates Sindhu on winning the medal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे