मुख्यमंत्री गहलोत ने सूरत सड़क हादसे पर शोक जताया

By भाषा | Published: January 19, 2021 01:31 PM2021-01-19T13:31:57+5:302021-01-19T13:31:57+5:30

Chief Minister Gehlot mourns Surat road accident | मुख्यमंत्री गहलोत ने सूरत सड़क हादसे पर शोक जताया

मुख्यमंत्री गहलोत ने सूरत सड़क हादसे पर शोक जताया

जयपुर, 19 जनवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को सूरत सड़क हादसे पर शोक जताया है।

गुजरात के सूरत जिले में सड़क किनारे सो रहे 15 प्रवासी मजदूरों को एक ट्रक ने कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई। ये सभी मजदूर राजस्थान के थे।

गहलोत ने ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने लिखा कि इस हादसे में मारे गए कई मजदूर राजस्थान के बांसवाड़ा से हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वह अधिकारियों के संपर्क में हैं।

शेखावत ने ट्वीट किया, ‘‘ गुजरात में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा दुःखद है। इसमें राजस्थान के निवासी भी मारे गए हैं। मृतकों व घायलों के परिजन की सुविधा हेतु लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं। गुजरात के मुख्यमंत्री जी से पर्याप्त सहायता देने का निवेदन है।’’

गुजरात के सूरत जिले के कोसांबा गांव के पास सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों को मंगलवार को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें 15 मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान से थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Gehlot mourns Surat road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे